Rishikesh News: तीर्थ नगरी ऋषिकेश बन रहा अय्याशी का अड्डा, प्रशासन मौन
Rishikesh News: उत्तराखंड में ऋषिकेश को योग नगरी और तीर्थ नगरी के नाम से जाना जाता है। लेकिन, ऋषिकेश में हो रहे अनैतिक कार्यों के कारण गंगा किनारे के ज्यादातर रिजॉर्ट अय्याशी का अड्डा बनते जा रहे हैं। कुछ तो बन भी गए हैं। साल 2022 में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आया गंगा भोगपुर तल्ला क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में कुछ दिनों पहले एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ।
गंगा किनारे अय्याशी का अड्डा (Rishikesh News)
दिल्ली, एनसीआर से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक के रिजॉर्ट अय्याशी का अड्डा बन गए हैं। वन क्षेत्र से लेकर गंगा भोगपुर के जिला नहर कौड़िया पुल के पास दीवाना रिजॉर्ट में एक रेव पार्टी करते हुए पुलिस ने 39 लोगों को पकड़ा था। जिनमें 9 महिलाएं भी शामिल थी।
यह भी पढ़ें: Dehradun Fees: मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों पर फिर कसेगा शिकंजा
युवाओं से लेकर बुड्ढे भी शामिल
हैरानी वाली बात है कि इस रेव पार्टी में 30 साल के युवाओं से लेकर 60 साल के बुजुर्ग भी शामिल थे। सभी लोग राज्य से बाहर के थे लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ जो कार्रवाई की उस पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए। लेकिन, पुलिस ने पूरे मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है। रेव पार्टी करने वालों को पुलिस ने 500-500 का जुर्माना करके छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें: Operation Kalnemi: ऑपरेशन कालनेमि के तहत दो बांग्लादेशी हुए गिरफ्तार
तीर्थ नगरी की अलग पहचान (Rishikesh Latest News)
इस मामले में तीर्थ नगरी की छवि को खराब कर दिया है। ऋषिकेश आध्यात्मिक और धार्मिक आस्था का केंद्र है। ऋषिकेश से ही चारधाम की यात्रा की शुरुआत होती है। अब पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी ऋषिकेश की अलग पहचान बन रही है। लेकिन, इस तरह से तीर्थ नगरी से रेव पार्टी की खबर सामने आना बेहद शर्मनाक है। दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश का हिस्सा लगने से ऋषिकेश में पर्यटकों का आना-जाना भी लगा रहता है। हालांकि, पर्यटकों को धर्म नगरी की गरिमा का मान रखना चाहिए। उसके साथ पुलिस को भी ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे स्थानीय लोगों को भी लगे कि हा गलत का परिणाम बुरा होता है।