धार्मिक

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए क्यों जरूरी है ई-पास?

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए 6 रंग के पास जारी किए गए हैं। पुलिस से लेकर अखाड़े और वीआईपी तक सभी के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) के निर्देश पर महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए गए हैं। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किया जा रहे हैं। 

किन लोगों को कौन से पास दिए जाएंगे? (Mahakumbh 2025)

उच्च न्यायालय,वीआईपी, विदेशी राजदूत, अप्रवासीय भारतीय, विदेशी नागरिक और केंद्र तथा राज्य के विभाग के लिए सफेद रंग का ई-पास जारी किया गया है। अखाड़े और संस्थाओं को केसरिया रंग का ई-पास दिया गया है। इसके अलावा कार्यदायी संस्थाओं, फूड कोर्ट, वेंडर और मिल्क बूथ के लिए पीले रंग का ई-पास जारी किया गया है।  मीडिया को आसमानी, आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए लाल रंग तथा पुलिस बल को नीला ई-पास प्रदान किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Haridwar में सभासद प्रत्याशियों के बीच चले लाठी-डंडे, भारी पुलिस बल तैनात

वाहन पार्किंग की व्यवस्था हुई सुनिश्चित

महाकुंभ (Mahakumbh Mela Dates) में श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार वाहनों की संख्या का जायजा लगा लिया गया है। मेला प्राधिकरण की ओर से सभी सेक्टर में वाहन पार्क की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पार्किंग तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों, कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों के वाहनों के ई-पास भी जारी किए जाने हैं। 

वाहनों के पास के लिए कैटेगरी

वाहनों के पास के लिए कैटेगरी के आधार पर कोटा भी निर्धारित किया गया है। इसी के अनुसार वहां पास के अनुमोदन के लिए प्रत्येक विभाग के स्तर से नोडल अधिकारी नामित भी किया गया है। अभी सभी नोडल अधिकारी नामित किए जाने बाकी है। वहां पास के लिए जरूरी सभी विवरण ऑनलाइन भरकर सबमिट किया जा रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश डेस्को के माध्यम से ई-पास की व्यवस्था

वाहनों के ई-पास के लिए उत्तर प्रदेश (mahakumbh date) की नोडल आईटी संस्था उत्तर प्रदेश (uttar pradesh news)डेस्को के माध्यम से ई-पास प्रणाली लागू करने की व्यवस्था की गई है।व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अलग-अलग विभागों के नोडल अधिकारी,मेला पुलिस,सभी संस्थाओं के वहां पास के आवेदनों का सत्यापन निर्धारित कोटे के आधार पर करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *