उत्तराखंड

Uttarakhand Rainfall Alert: इन जिलों में कल भी जारी रहेगा बारिश का कहर

Uttarakhand Rainfall Alert: राज्य में आज भारी बारिश का कहर जारी रहा। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में गरज के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। विभाग का कहना है कि कल यानी कि बुधवार 3 सितंबर को भी राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश रहेगी। लगातार हो रही बारिश की वजह से अधिकांश नदियां उफान पर हैं। साथ ही गंगा और उसकी सहायक मंदाकिनी और अलकनंदा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

इन जिलों में जारी रेड अलर्ट (Uttarakhand Rainfall Alert)

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जगह बादल गरजने के साथ-साथ बिजली भी कड़क सकती है।

यह भी पढ़ें: Tilu Rauteli Award: इस बार 13 महिलाओं को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार

इन जगहों पर जारी ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे (Uttarakhand Rainfall News) के दौरान लगभग कुमाऊं के सभी जिलों और गढ़वाल मंडल के भी सभी जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। सभी से अपील की गई है कि वह नदी नालों से दूर रहें। बेवजह पहाड़ों में यात्रा करने से बचें। बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें।

चारधाम यात्रा हुई स्थगित (Uttarakhand Rainfall)

भारी बारिश के कारण प्रशासन ने चारधाम यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित कर दी है। बीते 24 घंटे पर नजर डालें तो नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। हल्द्वानी में गौला नदी उफान पर है। गौला बैराज से पानी भी छोड़ा जा रहा है। नदी के उफान को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: 10 साल बाद डबल मर्डर केस के अपराधियों को मिली सजा

हरिद्वार और ऋषिकेश में हालत खराब

हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर (Uttarakhand Rainfall Alert Latest) खतरे के निशान के ऊपर है। गंगा किनारे मौजूद घाट भी जलमग्न हो गए हैं। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां भी उफान पर है। प्राकृतिक आपदा में अब तक 79 लोगों की मौत हो गई है। 114 लोग घायल हुए हैं और 95 लोग अभी तक लापता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *