हरिद्वार

Haridwar Kali Mandir: काली माता मंदिर टनल के पास हुआ भूस्खलन, मंदिर सुरक्षित

Haridwar Kali Mandir: हरिद्वार में भीमगोडा स्थित काली मंदिर टनल के पास आज सुबह अचानक भूस्खलन हो गया। जिससे रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। मंदिर में भी भारी मात्रा में मलबा गिरा है। रेलवे ट्रैक बाधित होने से हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश आने जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। इससे पहले भी भूस्खलन की घटना हुई थी।

मौके पर पहुंची रेलवे टीम (Haridwar Kali Mandir)

भूस्खलन के बाद रेलवे की टीम में मौके पर पहुंच गई है। टीम ने रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने का काम शुरू किया है। देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रोका गया है। पिछले महीने 5 अगस्त को भी मंदिर के पास भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ था। उसे दौरान दो बाइक सवार मलबे की चपेट में आने से बच गए थे। उसे समय भी कई घंटे ट्रेनों की आवाजाही बंद रही थी।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Flood: हर्षिल पर छाया खतरा! पहाड़ पर बनी दो झीलें

टला बड़ा हादसा

गनीमत रही कि सोमवार सुबह जब रेलवे ट्रैक (Haridwar Kali Mandir News Today) पर अचानक मलबा गिरा तो उस वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी। जिसे बड़ा नुकसान या हताहत से बचा जा सका। काली मंदिर पूरी तरह से सुरक्षित है। पहाड़ से गिरा मलबा मंदिर के मुख्य गेट तक पहुंच गया है। जिसकी वजह से मंदिर का गेट अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। मलबा गिरने से मंदिर के गेट के पास मौजूद शिवलिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन के अनुसार मलबा गिरने से मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Delhi Flood: राजधानी में बाढ़ का सितम! अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना

जल्द होगी ट्रेन सेवा शुरू (Haridwar Kali Mandir Landslide)

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मलबा हटाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हो गया है। भारी मशीन और सुरक्षा कर्मियों की मदद से मलबा हटाने के बाद ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा। इसके बाद फिर से ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *