उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: तीन दिनों तक नहीं मिलेगी बारिश से राहत

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आज भी पूरे उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई है। पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के गढ़वाल मंडल के दो जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश (uttarakhand news) हो सकती है। इसके साथ ही कुमाऊं के भी दो जिलों में बादलों की गर्जन और भारी बारिश की संभावना की गई है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है।

पूरे राज्य में होगी बारिश (Uttarakhand Weather)

मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार 8 सितंबर को उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में बारिश होगी। कहीं मूसलाधार बारिश होगी तो कहीं रिमझिम-रिमझिम बरखा बरसेगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 9 जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजेंगे और तेज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Kali Mandir: काली मंदिर टनल के पास हुआ भूस्खलन, मंदिर सुरक्षित

नहीं मिलेगी बारिश से राहत

मौसम विभाग में 11 सितंबर तक का मौसम का पूर्वानुमान (Uttarakhand Weather Update) भी जारी किया है। 9,10 और 11 सितंबर को भी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। इन तीन दिनों पूरे राज्य में बारिश का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहेगा। सभी जगह बारिश का येलो अलर्ट जारी होगा। रोजाना बारिश के चलते राज्य के सभी शहरों का तापमान सामान्य है। धर्म नगरी हरिद्वार का तापमान ना ज्यादा गर्म है और ना ही ज्यादा ठंडा। ठीक इसी प्रकार राज्य की राजधानी देहरादून में भी मौसम का यही हाल है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Flood: हर्षिल पर छाया खतरा! पहाड़ पर बनी दो झीलें

बारिश ने मचाई तबाही (Uttarakhand Weather Update)

इस वर्ष उत्तराखंड के लिए बारिश बेहद नुकसानदायक साबित हो रही है। बारिश के साथ भूस्खलन और बाढ़ के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। धराली में इस साल के मानसून की सबसे बड़ी आपदा आई है। इसके बाद पौड़ी गढ़वाल में भी प्राकृतिक आपदा आई। चमोली के थराली में भी भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा कुमाऊं के बागेश्वर में भी आपदा का कहर देखने को मिला। वर्तमान में उत्तरकाशी आपदा की चपेट में है जहां पर यमुना नदी पर झील बनने से मुसीबत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *