Rishikesh Latest News: कोयल घाटी तिराहे पर दिनदहाड़े छात्र से छीना मोबाइल
Rishikesh Latest News: ऋषिकेश से हैरान देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, कोयल घाटी तिराहे पर दिनदहाड़े मारपीट कर एक छात्र से मोबाइल फोन छीन कर आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पार्षद ने दी जानकारी (Rishikesh Latest News)
शिवाजीनगर के पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी है कि यह घटना बीते शनिवार की है। सुबह मनसा देवी निवासी छात्र कॉलेज के पास कोयल घाटी के तिराहे पहुंचा था। दावा किया गया है कि इसी बीच तीन अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीना और फरार हो गए। इस घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी उन्होंने साझा की है जो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुई अफ्रीकन महिला के साथ बदसलूकी
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
पार्षद ने बताया कि रविवार को वह इस मामले को लेकर आईडीपीएल पुलिस चौकी (Rishikesh Latest News) पहुंचे और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। उधर चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया है कि फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है। इस घटना की केवल मौखिक जानकारी ही सुनी गई है। तहरीर मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ई-रिक्शा चालकों ने की बदसलूकी
तीर्थनगरी में अफ्रीका की महिला ने तीन युवकों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। महिला दिल्ली में अपना बुटीक चलती है और एक दिन पहले ही ऋषिकेश घूमने आई थी। महिला ने बताया कि उसे हिंदी समझ और बोलनी आती है। ऋषिकेश में उसे तीन युवक अतुल, धीरज और राहुल मिले जो उसे ई-रिक्शा से होमस्टे के लिए अपने घर ले गए। बातचीत के दौरान वह लोग उसे गलत (rishikesh latest news) तरीके से छू रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने महिला के साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें: Haridwar Kali Mandir: काली मंदिर टनल के पास हुआ भूस्खलन, मंदिर सुरक्षित
आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। महिला ने यह भी बताया है कि तीनों युवकों ने उसे अपशब्द भी कहे हैं। उसे हिंदी समझ में और बोलने दोनों आती है। फिलहाल, ऋषिकेश पुलिस शिकायत पर छानबीन कर रही है और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी।