देहरादून

UCC Uttarakhand: इस दिन होगा लागू, युद्ध स्तर पर चल रहा कार्य

UCC Uttarakhand: राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिलों से प्रशिक्षण कार्य की शुरुआत की जा रही है। 20 जनवरी तक सभी ब्लॉकों में प्रशिक्षण कार्य पूरा करने का लक्ष्य भी तय कर लिया गया है। 

अधिकारियों ने की जरूरी बैठक (UCC Uttarakhand)

इस कार्य को लेकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली ने जिला अधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों और उप-जिलाधिकारियों के साथ बैठक की है। अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है कि वह जल्द अपने जिलों में प्रशिक्षण के लिए स्थान तय करें। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड भू-कानून उल्लंघन करने वालो की खैर नहीं, 243 मामलों पर मुकदमे दर्ज

सरल भाषा में तैयार होगा यूसीसी का लेख 

विशेष समिति की ओर से तैयार हुआ समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का लेख हिंदी में 105 और अंग्रेजी में 120 पेज का है। इसमें लिखे गए कई प्रावधान बहुत ही कठिन भाषा में है। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि इसे सरल भाषा में तैयार किया जाए। इसके अलावा विवाह पंजीकरण, तलाक, उत्तराधिकार और लिव-इन रिलेशनशिप रजिस्ट्रेशन के लिए तय की गई दरों को भी काम किया जाएगा।

बीजेपी ने किया था वादा

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) ने 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वादा किया था कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार आती है तो समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। ऐसा भी कह सकते हैं कि भाजपा ने अपने चुनावी एजेंडा में इस वादे को महत्व दिया था। वादा निभाते हुए राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही समान नागरिक संहिता लागू करने की कवायद भी शुरू कर दी गई थी। हालांकि माना जा रहा था कि 1 जनवरी 2025 से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू कर दी जाएगी। लेकिन कुछ कारणों की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने के आखिरी में राज्यभर में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *