उत्तराखंडराजनीति

PM Modi in Uttarakhand: आज आपदा ग्रसित क्षेत्र का सर्वेक्षण करेंगे पीएम

PM Modi in Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदा ग्रसित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जहां से पीएम उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और पौड़ी का हवाई निरीक्षण करेंगे। साथ ही वह इन इलाकों में हुए नुकसान की जानकारी मिलेंगे। एयरपोर्ट के स्टेट गेस्ट हाउस में आपदा से प्रभावित हुए लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

उत्तराखंड में आई आपदाएं (PM Modi in Uttarakhand)

उत्तराखंड में इस साल अनेक जिलों में आपदा आई है। 5 अगस्त को उत्तरकाशी जिले के धराली में खीरगंगा गाड से आपदा आई थी। जिसकी वजह से धराली बाजार पूरी तरह से नष्ट हो गया है। वर्तमान समय में भी लापता लोगों का पता नहीं चल पाया है। इसके बाद 6 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल जिले में भी आपदा आई थी। जहां भीषण बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था। जिसमें कृषि भूमि को भी नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़ें: Nepal Protest: नेपाल में हो रही हिंसा से क्या भारत सीमा पर पड़ेगा सीधा असर?

थराली में भी आई थी आपदा

23 अगस्त को चमोली जिले के थराली (uttarakhand latest news) में प्राकृतिक आपदा आई थी। भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कई गांवों को नुकसान हुआ था। साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी और एक व्यक्ति लापता हो गया था। कई दिन तक रेस रेस्क्यू अभियान चलाया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद थराली भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: Dussehra News: असम के बास से तैयार हो रहा देहरादून का रावण

टिहरी को मिला बड़ा तोहफा (PM Modi in Uttarakhand News)

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने उत्तराखंड के टिहरी क्षेत्र में जलवायु अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 1,050 करोड़ रुपए के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे पूरे क्षेत्र में कई तरह के काम हो सकेंगे। खास बात है कि यह जो पैसा आ रहा है उसका पूरा पैसा सिर्फ और सिर्फ टिहरी गढ़वाल जिले पर ही खर्च होगा। दरअसल, टिहरी झील जलवायु संवेदनशील और आर्थिक रूप से पिछड़े इलाकों में से एक है। इसी वजह से टिहरी में बेहतर परिणाम (uttarakhand disaster) योजना और आधुनिक बुनियादी ढांचा, स्वच्छता और तमाम प्रबंधन की व्यवस्था के साथ आपदा के समय कोई बड़ी हानि ना हो उसके लिए प्रयास भी हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *