देहरादून

Mussoorie Landslide: भूस्खलन ने बदली मसूरी की तस्वीर! बारिश से मची तबाही

Mussoorie Landslide: मसूरी में बीती रात मूसलाधार बारिश हुई। जिसके कारण मसूरी में जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश के बाद भूस्खलन भी हुआ। जिससे कई इलाके भी प्रभावित हुए हैं। मसूरी में कई मुख्य मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। इनमें सुमित्रा भवन, जबर खेत, इंदिरा कॉलोनी और बार्लोगंज स्थित मैरीविल एस्टेट, बाटाघाट शामिल है। जहां भारी भूस्खलन की घटना हुई है।

मसूरी में मची तबाही (Mussoorie Landslide)

Mussoorie Landslide

इस बारिश के मौसम में मसूरी में तबाही मची है। बार्लोगंज में पहाड़ी दरकने के कारण सड़क पूरी तरह से बह गई है। जिसकी वजह से आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। मसूरी देहरादून मार्ग पर भी कई जगह पर पेड़ गिरने से सड़क बाधित हो गई है।

यह भी पढ़ें: Dehradun IMA: स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान डूबा कैडेट! हुई दर्दनाक मौत

गहरी खाई में गिरी स्कूटी

Mussoorie News

सियागांव के पास एक घटना घटी। मसूरी-केम्पटीफॉल रोड (mussoorie latest news) पर एक स्कूटी अचानक धंसी हुई सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि किसी भी तरह से जानमाल का कोई भी खतरा नहीं हुआ। एक अन्य घटना बार्लोगंज में हुई है जहां बारिश के कारण मिट्टी धसने से एक अन्य स्कूटी खाई में गिर गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। घायल युवकों को तुरंत मसकुरी उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। दोनों का इलाज फिलहाल चल रहा है और हालात स्थिर बताए गए है।

एसडीएम ने संभाला मोर्चा (Mussoorie Landslide News)

आईएएस राहुल आनंद, एसडीएम मसूरी ने स्थिति को देखते हुए खुद जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने बताया है कि भारी बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। संबंधित विभागों को तुरंत मार्ग सुचारु करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी प्रभावितों को आपदा राहत नियमों के तहत हर संभव मदद की जाएगी। प्रशासन ने पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग की टीमें तैनात कर दी है। लगातार राहत कार्य की अपडेट भी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें: Nepal Protest: नेपाल में हो रही हिंसा से क्या भारत सीमा पर पड़ेगा सीधा असर?

स्थानीय लोगों से की अपील

पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा (mussoorie rain news latest) से बचने की अपील की गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में और बारिश की संभावना जताई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्तमान हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों से अपील की गई है कि वह अपने सफ़र को कैंसिल करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *