India VS Pakistan Match: मैच रोकने का हक BCCI नहीं, केंद्र सरकार के पास
India VS Pakistan Match: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले ने राजनीतिक और सामाजिक बहस का दौर शुरू किया हुआ है। कल यानि रविवार 14 सितंबर को दुबई में होने वाला कंट्रोवर्शियल मुकाबला देश भर में बड़े विवाद का केंद्र बना हुआ है।
मैच क्यों रद्द करना चाहते हैं लोग? (India VS Pakistan Match)
संगठनों और राजनीतिक दलों ने इस मैच को रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि शहीदों के सम्मान में पाकिस्तान से किसी भी तरीके का से खेल संबंध नहीं रखना चाहिए। इस पूरे विवाद से पर्दा हट गया है और सच सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: PM Modi AI Video: कांग्रेस ने फिर किया PM Modi की दिवंगत मां का अपमान ?
बीसीसीआई रद्द करेगा मैच ?
यह विवाद अब और ज्यादा गर्मा सकता है। क्योंकि भारत-पाकिस्तान (india vs pakistan match 2025) का यह मुकाबला किसी भी कीमत पर रद्द नहीं होगा। बीसीसीआई की सीमाएं और भारत सरकार के स्पष्ट नीति इस बात को पूरी तरह तय करती है।बीसीसीआई ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि- “भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने का कोई फैसला बोर्ड अकेला नहीं ले सकता है। यह पूर्ण रूप से भारत सरकार की नीति और निर्देशों पर निर्भर होता है।” इससे साफ समझ आता है कि BCCI एक इंप्लीमेंटेशन करने वाली संस्था है। असली फैसला तो केंद्र सरकार लेती है।
भारत सरकार की नीति (India VS Pakistan Match News)
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों पर भारत सरकार ने स्पष्ट नीति बनाई हुई है। द्विपक्षीय श्रृंखलाएं: यानी भारत, पाकिस्तान के साथ कोई भी द्वितीय मैच नहीं खेलेगा। बहुपक्षीय टूर्नामेंट (asia cup 2025) यानी भारत एसीसी या आईसीसी जैसे आयोजनों में पाकिस्तान से मुकाबला कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का हिस्सा होते हैं। भाजपा नेताओं ने यह बात कई बार बोली है कि भारत की यह नीति स्थिर और स्पष्ट है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई थी याचिका
भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सुप्रीम कोर्ट (india vs pak match controvercy) में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसमें याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच खेलने देश के शहीदों का अपमान है। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि यह मामला नीति निर्धारण से जुड़ा है जिसमें न्यायपालिका दखल नहीं दे सकती है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर की लाखों की ठगी
विपक्ष ने किया विरोध (India VS Pakistan Asia Cup 2025)
इस पूरे मामले में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरा और सवाल उठाए। विपक्ष का कहना है कि आतंकी घटनाओं के बाद भी पाकिस्तान के साथ आखिर मैच क्यों हो रहा है। लेकिन, सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया कि जब तक यह बहुपक्षीय टूर्नामेंट का हिस्सा है भारत अपनी जिम्मेदारियां से पीछे नहीं हट सकता।