Nepal News: धीरेंद्र शास्त्री ने दिया नेपाली युवाओं का साथ
Nepal News: नेपाल में युवाओं के समर्थन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए हैं। उन्होंने नेपाल में हाल ही में हुई हिंसा पर चिंता भी व्यक्त की है। काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नेपाल के युवाओं से भावुक अपील की है कि वह शांति और धैर्य का मार्ग अपनाकर, विचारों की क्रांति लाएं।
धीरेंद्र शास्त्री ने युवाओं को दी सलाह (Nepal News)
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल के युवाओं को सजा देते हुए कहा है कि- “जोश में होश ना गवाएं। हमें अपने देश को बहुत आगे लेकर जाना है। यह तभी संभव हो पाएगा जब हम धैर्य और शांति के साथ काम करेंगे। देश में भुखमरी और बेरोजगारी लाने वालों को सबक जरूर सिखाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: India VS Pakistan Match: मैच रोकने का हक BCCI नहीं, केंद्र सरकार के पास
शांति स्थापित होना जरूरी
धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान राम और बुद्ध के मार्ग पर चलने के लिए युवाओं को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि नेपाल में शांति स्थापित होना बहुत जरूरी है। क्योंकि देश का पूरा भविष्य युवा पीढ़ी पर निश्चित है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह युद्ध की वजह विचारों के मार्ग से क्रांति का रास्ता चुने और आगे बढ़े। उन्होंने भगवान राम और बुद्ध का उदाहरण दिया। साथ ही कहा कि शांति और धर्म का मार्ग ही सच्चा रास्ता होता है। उन्होंने युवाओं को इसी पद पर चलने की प्रेरणा दी है।
सुशीला कार्की बनी अंतरिम प्रधानमंत्री
नेपाल में हुए प्रोटेस्ट के बाद सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब नेपाल में महिला प्रधानमंत्री बनी हो। सुशीला कार्की के हाथों में नेपाल को संभालने की कमान दी गई है। वह आने वाले समय में नेपाल का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने जेन जी आंदोलनकारी की पांच मांगे मानी है।
यह भी पढ़ें: Top 5 Hindi Jobs: हिंदी भाषा पर पकड़ रखने वालों के लिए पांच बेहतरीन जॉब
उन्होंने आंदोलनकारी की आम चुनाव कराए जाने की मांग मानी है। इसके अलावा आंदोलनकारी ने मांग की थी कि नेपाल की संसद को भंग किया जाए। ऐसा ही हुआ और इस मांग को स्वीकार किया गया और सुशीला कार्की के हाथों में देश की कमान सौंप दी गई। नेपाल में अब ऐसा शासन बनेगा जो नागरिक और सेना दोनों के प्रेजेंटेशन वाला होगा। इसके अलावा पुराने दल और नेताओं की संपत्ति की जांच के लिए शक्तिशाली न्यायिक आयोग भी गठन होगा। साथ ही आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई हिंसा की स्वतंत्रता और निष्पक्ष जांच हो।