Nainital News: सेना में शामिल न होने से डिप्रेशन में था छात्र! अब हुई मौत
Nainital News: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक फौजी की लंबे समय से तैयारी कर रहा था। लेकिन, वह जब फ़ौज में शामिल नहीं हो पाया तो डिप्रेशन में चला गया। अब उसकी संदिग्ध परिस्तिथि में मौत हो गई है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
परिवार में मचा कोहराम (Nainital News)
दरअसल, हल्दुचौड़ के जग्गी गांव में रहने वाले पूर्व सैनिक नवीन चंद्र कांडपाल के युवा पुत्र 24 वर्षीय करन कांडपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। करन एकलौता पुत्र था। उसकी एक छोटी बहन भी है जो कॉलेज में पढ़ रही है। करन खुद इसी साल अच्छे अंकों के साथ बीएससी की फाइनल परीक्षा में पास हुआ था।
यह भी पढ़ें: Dehradun Cyber Fraud: खुद को अधिकारी बता कर ठगों ने की लाखों की ठगी
हमेशा खुश दिखता था करन
लोगों ने बताया कि करन शांत और खुशमिजाज तरह का छात्र था। वह पढ़ने में बहुत तेज था। वह भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता था। जिसको लेकर वह उत्साहित भी था और मेहनत भी करता था। वह कहीं भर्तियों में गया। लेकिन, भर्ती न होने के कारण डिप्रेशन में चला गया था। करन लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में पढ़ रहा था। उसके कॉलेज द्वारा भी कई बार उसकी काउंसलिंग की गई थी। लेकिन, अब जो हुआ था बेहद हैरान करने वाला है।
जहर खाकर की आत्महत्या (Nainital Suicide News)
24 वर्षीय करन कांडपाल ने पेट में दर्द होने की शिकायत की थी। उसे तुरंत सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने देर रात को दम तोड़ दिया। पड़ोसियों का कहना है कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण उसकी मौत हुई है। वह भारतीय सेना में भर्ती नहीं हो पाया था जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था।
यह भी पढ़ें: Udham Singh Nagar News: फेसबुक पर धर्म छुपाकर दिया शादी का झांसा
पुलिस ने क्या कहा?
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने कहा है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर मंडी पुलिस चौकी पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा