दुनियाशेयर मार्किट

Share Market Today: 15% तक भागा इस ज्वेलर्स का शेयर! मारी लंबी छलांग

Share Market Today: आज शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत हुई है। साथ ही मार्केट क्लोज होने पर सेंसेक्स निफ्टी तेज बढ़त लेकर बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 313.02 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी इंडेक्स में 91.25 अंकों की बढ़त के साथ 25,300 के पर अपनी क्लोजिंग की है। बाजार में तेजी के बीच पीसी ज्वेलर्स समेत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर भी उछाल के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola Razr 60: मोटोरोला ने अपने फोन पर दिया 10,000 का डिस्काउंट

80,000 के पार गया सेंसेक्स (Share Market Today)

आज शेयर मार्केट में तेजी से कारोबार हुआ है। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 82,380.69 की तुलना में उछलकर 82,506.40 के लेवल पर ओपन हुआ। इसके बाद 82,741.95 तक छलांग लगाई और 82,693.71 पर बंद हुआ है। निफ्टी-50 (NIFTY) की बात करें तो उसने भी सेंसेक्स के पिछले कारोबारी बंद 25,239.10 के मुताबिक मुकाबले बढ़त लेते हुए 25,276.60 पर खुला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स भी 91.15 अंक की तेजी लेकर 25,330.25 पर क्लोज हुआ है।

15% तक भागा इस ज्वेलर्स का शेयर

आज कारोबार के दौरान तेजी से दौड़ लगाने वाले 10 शेयरों की बात करते हैं। जिसमें ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर्स से लेकर एसबीआई तक के शेयर आज के हीरे साबित हुए हैं। एसबीआई स्टॉक 3.02% की तेजी के साथ 856.95 रुपए पर क्लोज हुआ है। आज पीसी ज्वेलर्स का शेयर 15% तक भागा है। इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर ने 2.36% की छलांग लगाई और 412.30 रुपए पर क्लोजिंग हुई है।

यह भी पढ़ें: Kidney Health Tips: ये 6 फूड आइटम्स खाने से हो जाएगी किडनी में दिक्क्त

तेजी से आए उछाल की वजह (share market)

मंगलवार को तमाम मुद्दों पर अटकी हुई भारत-यूएस ट्रेड डील को लेकर नई दिल्ली में छठे दौर की बैठक हुई है। जिसके शुरू होने से पहले ही शेयर बाजार में तेजी आ गई थी और फिर सेंसेक्स निफ्टी ने ताबड़तोड़ उछाल के साथ कारोबार खत्म किया था। जब इस 7 घंटे की बैठक का सकारात्मक परिणाम आया तो इस बात की पूरी उम्मीद थी कि इसका अच्छा असर बुधवार को शेयर मार्केट पर देखने को मिलेगा। साथ ही आज अमेरिका में पॉलिसी रेट को लेकर US FED की बैठक होने वाली है और इसमें 25 बेसिसि पॉइंट की कटौती की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *