गैजेट्स

Motorola Razr 60: मोटोरोला ने अपने फोन पर दिया 10,000 का डिस्काउंट

Motorola Razr 60: अगर आप रेगुलर फोन का इस्तेमाल करके ऊब गए हो और अब किसी फ्लिप स्मार्टफोन को खरीदने की इच्छा है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, इस वक्त मोटरोला के रेजर 60 (Motorola Razr 60) पर फ्लिपकार्ट शानदार डील दे रहा है। इस मोबाइल में 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज है। जिसका वैसे तो दाम 49,999 रुपए है लेकिन सेल की वजह से डिवाइस का दाम ₹40,000 है।

कितना है डिस्काउंट ऑफर? (Motorola Razr 60)

मोटोरोला ने अपने इस शानदार फोन पर अभी ₹10,000 का फ्लैट डिस्काउंट दिया हुआ है। इसके बाद यह फोन अभी 39,999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ पेमेंट करने पर ₹4,000 का एक्स्ट्रा इंस्टेंट कैशबैक भी मिल रहा है। सब डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत केवल 35,999 रुपए हो गई है

यह भी पढ़ें: Kidney Health Tips: ये 6 फूड आइटम्स खाने से हो जाएगी किडनी में दिक्क्त

अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज (heavy discount on phone) करना चाहते हैं तो आपको 27,450 रुपए तक की बचत और हो सकती है। लेकिन, यह डिस्काउंट आपके एक्सचेंज होने वाले फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।

मोटरोला रेजर 60 के स्पेसिफिकेशन

इस शानदार फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट (Motorola Razr 60 Specifications) है। डिवाइस में 6.96 इंच का बड़ा POLED डिस्पले है। इसके अलावा डिवाइस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर प्रोटेक्शन के साथ मिलेगा। फोन में 3,000 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस भी है। इसके अलावा एक्सटर्नल डिस्प्ले भी है जिसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट और 1700 निट्स की पिक ब्राइटनेस वाली 3.63 इंच की cover स्क्रीन है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday: अपने चेहरे पर इस खास चीज से मसाज करते है पीएम मोदी

फोन की स्टोरेज (Motorola Razr 60 Storage)

फोन में मीडियाटेक 7400x चिपसेट है। 8GB तकLPDDR4x रैम और 256 जीबी  UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन के साथ 30 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और4,500 MAH की बैटरी है। फोन के कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा wide कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *