Chamoli Cloudburst: नंदानगर में बादल फटने से हुई भारी तबाही, देखे तस्वीर
Chamoli Cloudburst: चमोली जिले की घाट तहसील के नंदानगर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई है। नंदानगर क्षेत्र के दो गांव कुंतरी लगा फाली और धुर्मा से 10 लोगों के लापता होने की खबर आई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया हुआ है।
रात को फटा बादल (Chamoli Cloudburst)

बारिश की वजह से लोग डर कर अपने घरों से रात को ही बाहर निकलने लगे। प्रभावित इलाकों में कई गौशालाएं और मवेशी भी बह गए हैं। गदेरे भी उफान पर आ गए हैं जिसकी वजह से अन्य गांव के कई मकान बह गए हैं। साथ ही नंदीप्रयाग- नंदानगर (chamoli latest news) मोटर पुल खतरे में आ गया है। पेट्रोल पंप और पुराना बाजार से जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें: Dehradun Rain Alert: ट्रैक्टर ट्राली समेत बहे मजदूर! देहरादून में भारी बारिश
कई जगह सड़के हुई बंद

थराली क्षेत्र, सोलघाटी (nanda nagar cloudburst) समेत आसपास के गांव में भी भारी बारिश के कारण परेशानियां हो रही है। कई जगह की सड़क बंद है और संपर्क पूरी तरह से कट गया है। गांव में मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी है कि राहत और बचाव कार्य फिलहाल जारी है। प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस भी रवाना कर दी गई हैं।
ग्राम कुंतरी लगा फाली से लापता हुए लोग (Chamoli Cloudburst News)
- कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42 वर्ष)
- कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38 वर्ष)
- विकास पुत्र कुंवर सिंह (10 वर्ष)
- विशाल पुत्र कुंवर सिंह (10 वर्ष)
- नरेंद्र सिंह पुत्र कुताल सिंह (40 वर्ष)
- जगदंबा प्रसाद पुत्र ख्याली राम (70 वर्ष)
- भागा देवी पत्नी जगदंबा प्रसाद (65 वर्ष)
- देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65 वर्ष)
ग्राम धुर्मा से लापता हुए लोगों के नाम
- गुमान सिंह पुत्र चंद्र सिंह (75 वर्ष)
- ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (38 वर्ष)
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: पीएम मोदी के बर्थडे से शुरू हुआ 16 दिन का हेल्थ महाकुंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट (Nanda Nagar)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा है-
” जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण आसपास के घरों को क्षति पहुंचने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। प्रशासन के साथ इस संबंध में निरंतर संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी भी कर रहा हूं। भगवान से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”