क्राइमनैनीताल

Nainital News: अंकिता भंडारी हत्याकांड के असली कातिल को छुपाया गया?

Nainital News: पौड़ी गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सहित वामपंथी संगठनों ने नैनीताल में रैली निकाली है। न्याय की गुहार के साथ-साथ इस दौरान अंकिता हत्याकांड के अपराधियों को मिली सजा को अधूरा न्याय बताया गया है। सभी की मांग है कि गुनहगारों को फांसी दी जाए और वीआईपी का नाम उजागर किया जाए।

हत्याकांड की जांच में लीपापोती (Nainital News)

विभिन्न संगठनों ने आज मल्लिका श्रीराम सेवक सभा में एकत्र हुए और अंकिता को न्याय दो, वीआईपी को गिरफ्तार करो के साथ अन्य नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। सभी प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी। साथ ही उन्होंने सरकार पर वीआईपी को बचाने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि 3 साल हो चुके हैं और सरकार शुरू से ही इस मामले में लीपापोती करती आ रही है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: तपोवन क्षेत्र के कुछ हिस्से में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप

असली हत्यारे को बचा रही सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार असली हत्यारे को बचा रही है। कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेगी। देखते ही देखते पूरी रैली जुलूस में तब्दील हो गई। रैली माल रोड होते हुए तल्लीताल पहुंची और फिर सभा में बदल गई।

रैली में पूर्व सांसद महेंद्र पाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष (nainital latest news) राहुल छीनवाल, धीरज बिष्ट, कमलेश तिवारी, कैलाश अधिकारी, प्रभात ध्यानी, पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, प्रोफेसर शेखर पाठक, उमा भट्ट, दिनेश उपाध्याय, कैलाश जोशी, कैलाश पांडे और भारती जोशी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ती गुंडागर्दी! पुलिस का कोई डर नहीं

कांग्रेस और वामपंथी संगठनों ने साफ तौर पर राज्य सरकार को घेरा है। जब से यह हत्याकांड सामने आया था तब से लेकर आज तक विपक्ष का कहना है कि राज्य सरकार वीआईपी का नाम नहीं बता रही है। विपक्ष का मानना है कि सरकार (ankita bhandari case) इस पूरे मामले को दबा रही है और वीआईपी को बचाने की कोशिश कर रही है। यह आरोप तक लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार असली हत्यारे को बचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *