Ladli Murder Haldwani: लाडली के ताऊ ने लगाए BJP विधायक पर आरोप
Ladli Murder Haldwani: लाडली हत्याकांड के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया है। इसके बाद पिथौरागढ़ समेत पूरे राज्य में आक्रोश फैला हुआ है। बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़ में आंदोलन और प्रदर्शन के बाद हल्द्वानी की सड़कों पर आक्रोशित लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान मृतक बच्ची के ताऊ ने जो बातें कहीं उस सभी की आंखें नम हो गई।
लाडली के तू ने बताई आपबीती? (Ladli Murder Haldwani)

लाडली के ताऊ ने आपबीती बताते हुए जानकारी दी और कहा कि- ” हमारी बच्ची पिथौरागढ़ से चलकर हंसी खुशी हल्द्वानी आई थी। आपने बदले में हमें उसकी लाश लाकर दी। हमारी बेटी के शरीर पर सिगरेट से दागे हुए निशान आज भी हमारे दिल को जला देते हैं। अगर हम अपनी बेटी को न्याय नहीं दिला पाए और मर गए तो प्रदेश की हर बेटी का यही हाल होगा।” इस दौरान आसपास मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई और सब ने एक साथ नारा लगाया- बेटी हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है।
यह भी पढ़ें: Dehradun DM: नदी की धारा मोड़ रिसॉर्ट बनाने से बह गई सड़क!
उत्तराखंड में काबिल वकीलों की कमी

उस समय राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत थे। लाडली के परिजनों का कहना है कि हरीश रावत ने उन्हें मदद के लिए 3 लाख का चेक भेजा था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। लाडली के ताऊ का कहना है कि क्या उत्तराखंड (uttarakhand news) में कोई काबिल वकील नहीं है जो मध्य प्रदेश से केस लड़ने के लिए वकील लाने पड़ रहे हैं। सरकारी वकील बनने के लिए राज्य में परीक्षाएं हो जिससे कोई सेटिंग से नेता की पत्नी या बच्चे वकील ना बने। अगर समय रहते ऐसा नहीं हुआ तो जघन्य अपराध करने वाले अपराधी ऐसे ही छुटते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: कोर्ट परिसर में खून की साजिश! पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
आंदोलन तोड़ने की कोशिश में सरकार (Ladli Murder Haldwani News)
उन्होंने यह आप भी लगाया है कि सरकार आंदोलन तोड़ने की कोशिश में है जबकि जरूरत है कि सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जाए। और कहा की सत्ताधारी पार्टी का कोई नेता बेटी (haldwani latest news) के समर्थन में नहीं पहुंचा है। कई कोई बीजेपी का नेता ही हत्यारा तो नहीं है। अगर नहीं है तो आखिर उन्हें आने में क्या परेशानी हो रही है। आखिर लाडली की हत्या अख्तर अली ने नहीं की तो फिर हत्यारा कौन था।