देशराजनीति

PM Modi GST Reform: कल से ये आइटम होंगे सस्ते! पढ़े जरूरी बातें

PM Modi GST Reform: पीएम मोदी ने आज शाम को देश को संबोधित किया है। उन्होंने बताया है कि 22 तारीख नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी बचत उत्सव शुरू होगा। उन्होंने बयान दिया कि- “कल सूर्योदय के साथ ही देश में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इससे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के कई आइटम के दाम कम हो जाएंगे। पढ़ते है पीएम मोदी ने संबोधन में क्या जरूरी जानकारियां दी है।

AC और टीवी होगा सस्ता (PM Modi GST Reform)

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बताया कि टीवी और एयर कंडीशनर सस्ते होंगे। इस महीने की शुरुआत में जीएसटी काउंसिल की बैठक हो चुकी है। जिसमें फैसला लिया गया है कि टीवी और एयर कंडीशनर पर जीएसटी रेट्स कम किए जाएंगे। टीवी और एयर कंडीशनर पर पहले 28% जीएसटी थी। जिसे घटाकर 18% कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Finance Tips: क्या है 50-30-20 saving rule? बचा सकतें है लाखों रुपए

होगी हजारों की सेविंग

22 सितंबर से एयर कंडीशनर पर लगने वाला जीएसटी रेट घटकर 18% (gst cheaper expensive ) हो जाएगा। यह पहले 28% था। अगर AC ₹20000 का है। तो पहले जीएसटी रेट के बाद कीमतों में बढ़त हो जाती थी। यानी 20,000 का ऐसी जीएसटी लगाकर 25,000 रुपए का मिलता था। लेकिन अब 18% जीएसटी लगने से 20,000 का AC केवल 23,600 में मिलेगा।

डिशवॉशर भी होगा सस्ता (PM Modi GST Reform News)

AC, टीवी के साथ-साथ डिशवॉशर मशीन भी पहले की तुलना में अब सस्ती मिलेगी। न्यू टैक्स रिफॉर्म के तहत डेली इस्तेमाल होने वाले कई सामान और खाने के आइटम्स कल से सस्ते हो जाएंगे। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (pm modi latest news) की कैटेगरी में आने वाले टीवी, एयर कंडीशनर इलेक्ट्रॉनिक डिशवॉशर पर लगने वाला जीएसटी टैक्स घट गया है। जो 22 सितंबर यानी कल से लागू हो जाएगा। कल सुबह से इन पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: IND VS PAK LIVE: एशिया कप भारत VS पाकिस्तान लाइव स्कोर, भारत करेगा गेंदबाजी

क्या-क्या होगा सस्ता?

कल से रोजमर्रा की जरूरत की चीज 12% टैक्स से घटकर 5% हो जाएगी। इसमें टूथपेस्ट, बिस्किट, घी, मक्खन, साइकिल, स्टेशनरी और कपड़े और फुटवियर शामिल है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और घरेलू उपकरण भी सस्ते होंगे। इन पर अभी तक 28% जीएसटी लगती थी। लेकिन अब 18 परसेंट जीएसटी में सभी प्रोडक्ट लाए गए हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर को जीएसटी (gst 2025) सुधार लागू होने से बड़ा फायदा हो सकता है। 1200 सीसी से कम इंजन क्षमता के साथ आने वाली छोटी कारों पर अब 28 की जगह 18 फीसदी जीएसटी लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *