Rajnath Singh: हमने किसी का धर्म नहीं, कर्म देखकर मारा है- राजनाथ सिंह
Rajnath Singh: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिनों के लिए मोरक्को की यात्रा पर गए हैं।किसी भारतीय रक्षा मंत्री की यह पहले मोरक्को की यात्रा है। वह मोरक्को में टाटा एडवांस्ड सिस्टम की भी निर्माण इकाई का उद्घाटन करने गए हैं। रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह इकाई अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र (Defence Manufacturing Plant) है।
द्वितीय बैठक करेंगे राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने समकक्ष अब्देलतीफ लोदीयी के साथ ब्लू पश्चियन बैठक करेंगे। मोरक्को की राजधानी रबड़ में भारतीय समुदाय के लोगों को भी राजनाथ सिंह संबोधित कर चुके हैं। संबोधन के दौरान उन्होंने बातचीत में कहा- ” भारत के प्रति हमारा भक्ति, स्नेह और प्रेम स्वाभाविक है। हम दुनिया में भले ही कहीं भी हो, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम भारतीय हैं। भारतीय होने (politics news) के नाते हमारी जिम्मेदारियां दूसरों से अलग हैं। अगर हम मोरक्को में कमा रहे हैं और अपने परिवार की देखभाल कर रहे हैं टुमारो को के साथ कोई विश्वासघात भी नहीं होना चाहिए। यह भारत का चरित्र है।”
यह भी पढ़ें: Kashipur News: आई लव मोहम्मद जुलूस पुलिसकर्मियों को पीटा
अपने आप होगा भारत के पास पीओके
आम बातचीत के अलावा राजनाथ सिंह (Rajnath Singh News Today) ने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत में कहा- ” पीओके अपने आप हमारा हो जाएगा। पीओके में अब मांगे उठने लगी हैं। आपने नारे तो सुने होंगे। मैं करीब 5 साल पहले कश्मीर घाटी में एक कार्यक्रम में भारतीय सेना को संबोधित कर रहा था। उस दौरान मैंने कहा था कि हमें पीओके पर हमला करने की जरूरत नहीं है। पीओके वैसे भी हमारा है। पीओके खुद कहेगा कि मैं भी भारत का हिस्सा हूँ। वह एक दिन हमारे पास आएगा।”
यह भी पढ़ें: Haridwar News: घर में बैठे थे लोग! अचानक मेहमान बनकर आया बड़ा मगरमच्छ
जिन्होंने हमारे लोगों को मारा हमने उन्हें मारा (Rajnath Singh News)
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने उन्हीं लोगों को मारा जिन्होंने हमारे लोगों को मारा है। हमने किसी भी नागरिक या फिर सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया है। केवल भारत देश ही ऐसा चरित्र रखता है। अगर हम चाहते तो किसी भी आम नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठान पर भी हमला कर सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हमें अपने देश के इसी चरित्र को आगे भी कायम रखना है। आतंकवादी यहां आए और हमारे नागरिकों का धर्म पूछ कर उन्हें मार दिया। लेकिन हमने किसी का धर्म नहीं बल्कि कर्म देखकर उन्हें मारा है।”