UKSSSC Protest: पेपर लीक के मामले को लेकर सीएम धामी कर रहे मीटिंग
UKSSSC Protest: उत्तराखंड में पेपर लीक हंगामा के बाद आज धामी कैबिनेट में बैठक हो रही है। यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित हुई है। बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और वन मंत्री सुबह दुनिया मौजूद हैं।

पेपर लीक मामले में हल्ला बोल (UKSSSC Protest)
दो दिन पूर्व हुए UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं ने जमकर हंगामा किया है। UKSSSC पेपर लीक होने के बाद युवा मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही आरोपियों के खिलाफ (UKSSSC paper leak news) भी कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार युवाओं के द्वारा की जा रही है। इस मामले पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: New GST Rates: क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ? पूरी लिस्ट पढ़ें
शिक्षकों का आंदोलन जारी
इन सबके अलावा इन दिनों प्रदेश में शिक्षकों (dehradun news) का आंदोलन भी जारी है। उत्तराखंड में राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े कारी 25000 से ज्यादा शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री आवास घेराव करने की चेतावनी भी दी है। साथ ही शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को अपने खून से लिखे 20000 पत्र भेजने के बाद भी कह दी है। शिक्षकों ने आंदोलन के लिए तीन मांगों को आधार बनाया है। जिसमें प्रधानाचार्य पद पर सीधी तरह से भर्ती रद्द करना, शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता खोलने और तबादला प्रक्रिया शुरू करना शामिल है। शिक्षकों ने इन तीन मांगों को लेकर हल्ला बोल किया हुआ है। प्रयास लगाया जा रहे हैं कि आज की बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Kashipur News: आई लव मोहम्मद जुलूस पुलिसकर्मियों को पीट
आपदा से हुई तबाही की चर्चा (UKSSSC Protest News)
इस वर्ष मानसून सीजन की वजह से पूरे राज्य में आपदा आई है। जिसकी वजह से कई जिले प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में बारिश के कारण सड़क मार्ग और संचार व्यवस्था के साथ-साथ लोगों के घर भी तबाह हो गए है। कैबिनेट बैठक में राज्य में आपदा के हालातो पर चर्चा के साथ राहत देने संबंधित मामलों पर भी चर्चा हो सकती है।