Haridwar News: दो कारों को कंटेनर ने मारी टक्कर! मची चीख पुकार
Haridwar News: श्यामपुर थाना क्षेत्र में रसियाबड़ और टांटवाला के बीच सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर ने दो कारों को टक्कर मार दी थी। जिसकी वजह से दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से ध्रुव अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका फिलहाल उपचार चल रहा है।
क्या है पूरा मामला? (Haridwar News)
दरअसल, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की रसियाबड़ टांटवाला मार्ग पर दो कारें किसी बड़े वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बरेली और शाहजहांपुर (haridwar news today) नंबर की दो कारें सड़क किनारे क्षतिग्रस्त खड़ी हुई थी। घायलों ने पुलिस को जानकारी दी की कारों को मुरादाबाद नंबर के एक कंटेनर ने टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें: Dehradun UKSSC Protest: हाकम सिंह की गिरफ्तारी केवल ड्रामा
घायलों की जानकारी
थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि घायलों की पहचान नीलम राठौर उम्र 22 पत्नी गोविंद राठौड़, मुकेश राठौर उम्र 40 पुत्र राधेश्याम राठौर, गोविंद राठौड़ उम्र 25 पुत्र राधेश्याम राठौर, मिथिलेश राठौर उम्र 27 पत्नी दिनेश राठौर, उर्मिला देवी उम्र 56 पत्नी राधेश्याम राठौर, खुशबू राठोर उम्र 17 पुत्री राधेश्याम राठौर, सजीव राठौर पुत्र राधेश्याम राठौर और रीना पत्नी मुकेश राठौर।
यह भी पढ़ें: UKSSSC Protest: पेपर लीक के मामले को लेकर सीएम धामी कर रहे मीटिंग
आरुषि उम्र 40 पुत्री मुकेश राठौर, दिनेश राठौर उम्र 27 पुत्र राधेश्याम राठौर और राधेश्याम राठौर (Haridwar Latest news) उम्र 62 पुत्र लालता प्रसाद निवासीगढ़ ग्राम निधोई थाना निधोई जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया था। फिलहाल कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है। घायलों द्वारा तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।