नौकरी

Railway Jobs Latest: रेलवे में हजारों रिक्त पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि पास

Railway Jobs Latest: रेलवे में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही एनटीपीसी की नई वैकेंसी निकालने की तैयारी में है। भारतीय रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट कैटेगरी के लिए कुल 8,875 पदों को मंजूरी दी है।

भर्ती के बारे में जानकारी (Railway Jobs Latest)

भारतीय रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट कैटेगरी के लिए 8,875 पदों की भर्ती निकली है। इसमें से ग्रेजुएट के 5,817 और अंडरग्रैजुएट के 3,058 पद शामिल हैं। दोनों ही वैकेंसी के लिए अब नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस भर्ती के बारे में जानकारी अभी तक रेलवे ने जारी नहीं की है। सबसे पहले भर्ती की जानकारी रोजगार समाचार पत्र में आएगी। इसके बाद आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट पर डिटेल नोटिफिकेशन जारी होगा।

यह भी पढ़ें: Top 5 Hindi Jobs: हिंदी भाषा पर पकड़ रखने वालों के लिए पांच बेहतरीन जॉब

Railway NTPC Graduate New Vacancy 2025: पदों का विवरण

पद का नामडिपार्टमेंटपे-लेवलस्वीकृत वैकेंसी
स्टेशन मास्टरट्रैफिक (ऑपरेटिंग)6615
गुड्स ट्रेनमैनेजर ट्रैफिक (ऑपरेटिंग)53423
ट्रैफिक असिस्टेंट (मेट्रो रेलवे)ट्रैफिक (ऑपरेटिंग)459
चीफ कमर्शियल-कम-टिकट सुपरवाइजर (सीसीटीएस)ट्रैफिक (कमर्शियल)6161
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAA)अकाउंट्स5921
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्टजनरल5638
कुल

NTPC Under Graduate New Vacancy 2025: पद की डिटेल्स (Railway Jobs Latest)

पद का नामडिपार्टमेंटपे लेवलस्वीकृत वैकेंसी
ट्रेन क्लर्कट्रैफिक (ऑपरेटिंग)277
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (CCTC)ट्रैफिक (कमर्शियल)32424
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्टअकाउंट्स2394
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्टजनरल2163
कुल3058

यह भी पढ़ें: Intelligence Bureau Jobs: 10वीं पास के लिए IB में नौकरी का मौका

रेलवे में क्षेत्र कंट्रोलर की भर्ती

रेलवे में अभी क्षेत्र कंट्रोलर की भर्ती प्रक्रिया जारी है। 368 रिक्त पदों पर 15 सितंबर से आवेदन चल रहे हैं। जिसमें अंतिम तिथि 14 अक्टूबर तय की गई है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम उम्र 20 से 33 वर्ष तक होनी जरूरी है। अभ्यर्थी (sarkari naukari latest) का चयन सीबीटी लिखित परीक्षा, सीबीएटी, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षा जैसे चरणों के लिए किया जाएगा। अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो वर्तमान में चल रही है इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *