दुनियादेश

Ladakh Protest: इस वजह से सुलग रहा लद्दाख! वीडियो देख कर उड़ जाएंगे

Ladakh Protest: शांत रहने वाला लद्दाख आज सुलग रहा है। जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटा दी गई थी। इसके बाद जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटा गया। यह दो केंद्र शासित हिस्सों में बटा जिसमें एक हिस्सा जम्मू कश्मीर। जहां विधानसभा है और दूसरा हिस्सा लद्दाख है। जिसमें लेह और कारगिल शामिल हैं। कुछ वर्षों पहले लद्दाख में एक आंदोलन शुरू हुआ था। स्थानीय लोग चाहते हैं कि पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर संविधान की छठी अनुसूची के तहत आदिवासी राज्य का दर्जा लद्दाख को भी मिले। इस मांग को लेकर ही सब सड़क पर उतर आए।

सोनम वांगचुक की अगुवाई में चल रहा प्रदर्शन (Ladakh Protest)

लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा देने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसकी अगुवाई इनवेटर और क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी लद्दाख में अलग राज्य की मांग को लेकर रैलियां आयोजित की थी। जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि इस हिमालय क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों पर उद्योगपतियों की नजर है। केंद्र शासित प्रदेश रहने के कारण इसका दोहन होगा जरूर। इसे रोकने का एकमात्र उपाय है कि इस आदिवासी राज्य का दर्जा दे दिया जाए।

यह भी पढ़ें: Cyber Crime: बीजेपी नेता की पत्नी हुई डिजिटल अरेस्ट! गवाए 14 लाख रुपए

क्या है सभी की मांगे?

लद्दाख में जारी विनोद प्रदर्शन के केंद्र में चार मांगे हैं। जिसमें पूर्ण राज्य (Ladakh Protest Reason) का दर्जा, आदिवासी राज्य का दर्जा, यहां के लोकल को सरकारी नौकरी में आरक्षण मिले और लेह और कारगिल के लिए अलग-अलग लोकसभा सीट हो। वहां के लोग चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा अवसर दिया जाए। इसी वजह से सरकारी नौकरी में रिजर्वेशन और वहां के स्थानीय लोगों को आदिवासी का दर्जा मिले इसकी मांग है।

यह भी पढ़ें: OPPO A6 Pro 5G: बारिश और धूल को देगा oppo का ये सस्ता फोन मात

सीआरपीएफ की गाड़ी जलाई (Ladakh Protest News)

आज हो रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। सबसे पहले प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस को आग के हवाले किया। इसके बाद सीआरपीएफ की गाड़ी में भी आग लगा दी। अभी तक प्रदर्शन अहिंसक था। लेकिन आज अचानक से प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। लद्दाख के लोग चाहते हैं कि उन्हें अलग राज्य का दर्जा दिया जाए। यही उनके विरोध प्रदर्शन की वजह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *