Haridwar Firing News: गुंडो की गोलीबाजी जारी, पुलिस का खौफ हुआ खत्म
Haridwar Firing News: हरिद्वार जिले के कटारपुर फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस टीम ने कोर्ट में आरोपी को पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला? (Haridwar Firing News)
दरअसल, 25 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे कटारपुर गांव निवासी अनुज ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति अर्जुन पुत्र पोपेंद्र को जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग की थी। घटना में अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। उसकी पत्नी की तहरीर के आधार पर पथरी थाना पुलिस ने अनुज समेत सात अन्य नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Pithoragarh News: एक साल भी नहीं टिक पाई देहरादून-पिथौरागढ़ विमान सेवा
कम उम्र के युवा कर रहे अपराध
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पथरी थाना पुलिस (haridwar police) ने छानबीन की। जिसमें पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में शामिल मुख्य आरोपी अनुज उम्र 20 वर्ष को पथरी के भट्टे किराने के पास से दबोच लिया। उसके पास इस्तेमाल हुआ देशी तमंचा बरामद हुआ। जिसमें मुकदमे में धारा 32/5 आर्म्स एक्ट लगाई गई।
पथरी थाना प्रभारी ने दी जानकारी (Haridwar Firing News Latest)
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि- आरोपी अनुज और घायल अर्जुन के बीच पार्टी के दौरान मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद अर्जुन को जान से को मारने की नीयत से आरोपी ने उस पर फायरिंग की। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। आरोपी अनुज पथरी के कटारपुर गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Dehradun: हाथियों का आतंक! हरिपुर कलां में फसल बर्बाद; सो रहा है वन विभाग?
दबंग के हौसले बुलंद
इसके अलावा पथरी थाना पुलिस फायर झोंकने वाले आरोपियों को गिरफ्तार पर सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है। इससे पहले भी बिशनपुर कुंडी आपदा राहत चौकी पर तैनात आपदा मित्र शिवम कुमार (haridwar news) पर देर रात भी जानलेवा हमला हुआ था। दबंगों ने रात करीब 11:00 बजे बिशनपुर कुंडी स्थित बाढ़ चौकी पर नाइट ड्यूटी के लिए जाते समय उसे घेर कर हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।