Khatima News: डेढ़ साल का बच्चा स्कूल बस के टायर के नीचे कुचला
Khatima News: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साल की शुरुआत में ही इन हादसों में कई लोग जान गवां चुके हैं। ऐसे ही खबर उधम सिंह नगर (udham singh nagar) जिले से सामने आ रही है। जहां पर स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद परिजनों का बुरा हाल है। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ रही है। मोहल्ले वालों ने बताया कि इससे पहले भी स्कूल बस की चपेट में आने से कई बार मासूम दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।
मां के सामने हुआ बड़ा हादसा (Khatima News)
बबीता मेहता अपने घर के गेट पर खड़े होकर बड़े बेटे का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उनका छोटा बेटा तेजस दौड़ते-दौड़ते उनके पास आ गया। इस बात की भनक बबीता मेहता को नहीं लगी। इस दौरान जैसे ही स्कूल बस बबीता के घर पर पहुंची तो बबीता ने बस से अपने बड़े बेटे मानिक को नीचे उतरा और घर की तरफ लौटने लगी। इतने में ही बबीता का छोटा बेटा तेजस स्कूल बस के टायर के नीचे आ गया। घटना देखकर महिला की चीखपुकार मच गई।
यह भी पढ़ें: Hindenburg Research के बंद होने के पीछे ट्रंप का हाथ?
घटनास्थल पर मची अपरा तफरी (khatima child accident)
हादसा होने के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। इसके बाद घायल मासूम के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के पिता गुड़गांव में नौकरी करते हैं जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजन सदमे में है। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बस को कब्जे में लेकर मामले की कार्रवाई की जा रही है।