Haridwar News: हरिद्वार सिंचाई विभाग को उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग से खतरा
Haridwar News: उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच एक बार फिर से तकरार देखने को मिल रही है। दरअसल, गंगा किनारे घाट बनाने को लेकर यूपी और उत्तराखंड में विवाद हो रहा है। परिसंपत्तियों (haridwar news today) के बंटवारे की स्पष्ट स्थिति के कारण ऐसा हो रहा है। उत्तराखंड शासन ने एक तरफ अर्द्ध कुंभ 2027 की तैयारी के लिए कई निर्माण कार्य प्रस्तावित किए हैं। लेकिन, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग इस पर आपत्ति उठा रहा है।
क्या है पूरा मामला? (Haridwar News)
उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड के सिंचाई विभाग के अधिकारी परिसंपत्तियों के बंटवारे के मुद्दे को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं। इस विषय में आपत्ति मिलने के बाद अब उत्तराखंड सिंचाई विभाग की हरिद्वार शाखा के अधिशासी अभियंता ने जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। साथ ही पुलिस बल की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: एम्स में बड़े घोटाले की खबर! 97 लाख रुपए खा गए
पुलिस बल की तैनाती पर होगा कम
उत्तराखंड सिंचाई विभाग की हरिद्वार शाखा (haridwar latest news) के अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रस्तावित कार्यों के निर्माण कार्य के दौरान उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से बाधा उत्पन्न करने की आशंका भी व्यक्त की है। इसके लिए उन्होंने निर्माण कार्य पूरा होने के लिए विभिन्न घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि सिंचाई खंड हरिद्वार की ओर से अर्द्ध कुंभ 2027 के तहत जिन योजनाओं को स्वीकृति मिली है। उनका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो करना होगा। वार्षिक नहर बंदी के दौरान ही निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: Haridwar Firing News: गुंडो की गोलीबाजी जारी, पुलिस का खौफ हुआ खत्म
पूरी सुरक्षा देने की मांग (Haridwar Latest News)
अधिशासी अभियंता ने उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से आपत्ति होने की आशंका दर्ज की है। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान पूरी सुरक्षा देने की मांग की है। पत्र में यह भी बताया गया है कि नहर बंदी 2 अक्टूबर की मध्य रात्रि से हो गई है। नहरबंदी के दौरान प्राथमिकता में अपर गंगा कैनाल और उसके चैनल में घाट का निर्माण कार्य करना है।