हरिद्वार

Haridwar News: गजराज के लिए असुरक्षित धर्मनगरी हरिद्वार! नहीं थम रही मौतें

Haridwar News: हरिद्वार डिवीजन हाथियों के लिए असुरक्षित होता जा रहा है। शहर में पिछले 6 दिनों में तीसरे हाथी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। इससे पहले हरिद्वार डिविजन अवैध विनोम सेंटर को लेकर चर्चाओं में रहा था। हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

कैसे हुई पहले हाथी की मौत? (Haridwar News)

हरिद्वार डिवीजन में हाथियों की मौत का सिलसिला देखा जाए तो पहले मौत 26 सितंबर को खानपुर रेंज में हुई थी। अमरूद के बगीचे में एक नर हाथी का शव मिला था। जिसकी उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है। वन विभाग अभी तक पहले हाथी की मौत की वजह नहीं बता पाया है। हाथी के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी की करंट लगने से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: Rajiv Pratap: पत्रकार राजीव के शव को देख उठे मौत पर कई सवाल

बुग्गावाला गांव में मिला दूसरे हाथी का शव

खानपुर रेंज में ही 29 सितंबर को दूसरे हाथी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। जो बुग्गावाला गांव के पास मिला। हाथी का शव निजी जमीन पर मिला था। इसी हाथी को काफी दिनों से हरिद्वार शहरी और रिहायशी इलाकों (haridwar elephant death) में चहलकदमी करते हुए देखा जा रहा था। स्थानीय लोग इस हाथी की पहचान एक दांत वाला हाथी कहकर कर रहे थे। इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई है। इस मामले में भू-स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी हो रही है। इस हाथी की उम्र 42 साल की बताई जा रही है।

तीसरे हाथी की मौत कैसे हुई? (Haridwar News Latest)

हाथियों की मौत का सिलसिला हरिद्वार में थमने का नाम नहीं ले रहा है। 1 अक्टूबर को तीसरे हाथी की भी मौत हुई। हरिद्वार डिवीजन के श्यामपुर रेंज में यह घटना हुई है। फिलहाल इस नर हाथी के बेहद कमजोर होने और हार्ट फ़ैल के कारण मृत्यु होने की बात बताई जा रही है। लेकिन, वायरल तस्वीर में इस हाथी के कुछ दूरी पर सोलर फेंसिंग दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से लोग इस हाथी की मौत को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं। यह भी एक नर हाथी था जिसकी उम्र करीब 30 साल मानी जा रही है।

वाइल्डलाइफ क्राइम में आगे हरिद्वार

वर्तमान समय में हरिद्वार वाइल्डलाइफ क्राइम में आगे नजर आ रहा है। कुछ दिनों पहले ही अवैध विष प्रकरण हुआ था। हैरानी वाली बात है कि हरिद्वार डिवीजन इस अवैध कारोबार को करने वाले मालिक की गिरफ्तारी नहीं कर पाया है। तब से हरिद्वार वन विभाग सवालों के घेरे में है। वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: हरिद्वार सिंचाई विभाग को उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग से खतरा

वन संरक्षक शिवालिक ने दी जानकारी (Haridwar News Today)

राजीव धीमान, वन संरक्षक शिवालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह पर हाथी की मौत हुई है वहां पर जाकर उनकी मौत के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *