Satopanth Trek: सतोपंथ ट्रैक मार्ग पर अचानक हुई एक ट्रेकर की तबीयत खराब
Satopanth Trek: बद्रीनाथ धाम से आगे सतोपंथ ट्रैक मार्ग पर दुर्घटना हुई है। दरअसल, रेस्क्यू के दौरान एक ट्रेकर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की तबीयत खराब होने की वजह से उसकी मौत हुई। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर दुर्गम्मा खतरनाक रास्तों से होते हुए ट्रैक्टर्स को रेस्क्यू किया। साथ ही मृतक ट्रैक्टर के शव को नीचे लेकर आए।
क्या है पूरा मामला? (Satopanth Trek)
3 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम से एसडीआरएफ को सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि वसुधारा से करीब 4 किलोमीटर आगे की ओर लक्ष्मी वन क्षेत्र में चार ट्रेकर फंस गए हैं। इनमें से एक ट्रेकर की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। यह स्थान 4000 से 4500 मीटर की ऊंचाई पर है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: गजराज के लिए असुरक्षित धर्मनगरी हरिद्वार! नहीं थम रही मौतें
तत्काल रवाना हुई थी SDRF की टीम
उपनिरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों और सेटेलाइट फोन के साथ बद्रीनाथ से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 सदस्यीय ट्रैकिंग 10 सतोपंथ क्षेत्र (Satopanth Trek) में गया था। जहां से 6 ट्रेकर पहले ही नीचे माना गांव आ गए थे और बाकी ट्रैक्टर सातोपान क्षेत्र में ही रुक गए थे।
एक ट्रेकर की हुई तबीयत खराब (Satopanth Trek News)
इस दौरान एक ट्रेकर की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जब अन्य ट्राई कर उसे नीचे नहीं ला पाए तो उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी। इसके बाद बद्रीनाथ पुलिस ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी। एसडीआरएफ टीम तुरंत बचाव कार्य के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म देखने से पहले जरूर पढ़ें
ट्रेकर का शव हुआ बरामद
दुर्गम मार्ग और अत्यधिक भीषण परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करके एसडीआरएफ टीम (sdrf) घटनास्थल पर गई। जहां सतोपंथ क्षेत्र से ट्रेकर का शव बरामद हुआ। फिर लक्ष्मीवन से माणा गांव तक सुरक्षित लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।