Haridwar: नगर निगम की बड़ी उपलब्धि- हरिद्वार जल्द बनेगा “वेनिस सिटी”
Haridwar: आज सोमवार को दोपहर अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। आधे घंटे की बारिश में ज्वालापुर की सड़कों और गली मोहल्ले में बुरी तरह से जलभराव हो गया है। सड़कों पर जलभराव होने की वजह से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी है। त्योहारी सीजन में ऐसी स्थिति होना बेहद मुसीबत वाली बात है।
दुकान में फंसे ग्राहक (Haridwar)
त्योहारी सीजन में बाजार में दिन-रात रौनक देखने को मिल रही है। आज दोपहर अचानक हुई बारिश की वजह से ग्राहक दुकान में ही फंसे रह गए। करवाचौथ की खरीदारी करने आई महिला ग्राहकों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी है। आज सुबह से लेकर दोपहर तक धूप निकली हुई थी। लेकिन, 3:00 बजे के आसपास अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान (nagar nigam haridwar) में काले बादल छा गए। इसके बाद हरिद्वार में तेज बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: Haripur Kalan: पीठ बाजार का विरोध जायज या चुनाव हारने की बौखलाहट?
1 फीट तक पानी भरा
आधे घंटे की बारिश से ही सड़कों पर एक फीट (Haridwar Latest News) तक जलभराव हो गया। जिसने नगर निगम हरिद्वार की पोल खोल दी है। ज्वालापुर के कटहरा बाजार, पीठ बाजार, चौक बाजार, पुरानी सब्जी मंडी और पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव से लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: Him Village E-Prahari: ऋषिकेश का एक ऐसा गांव जहां नहीं मौजूद कचरा
रानीपुर मोड़ में भरा पानी (Haridwar News)
हरिद्वार का दिल और पॉश इलाका कहे जाने वाले रानीपुर मोड़ में भी जगह-जगह पानी भरा हुआ है। हर साल सरकार बदलती है लेकिन पानी निकासी की समस्या का हल कोई भी नहीं निकाल पा रहा है। मीडिया भी हर साल जलभराव की खबरें डालकर परेशान हो गई है। आखिर हरिद्वार को इस समस्या से निजात कब मिलेगा। हैरानी वाली बात है कि सीवर का पानी जो सड़कों पर बहता है वह कहीं ना कहीं गंगा जी में जाकर जरूर मिलता है। ऐसे में नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर भी सवाल उठाते हैं और नगर निगम भी इस घेरे में आता है।