Rishikesh Crime News: झाड़ियों में मिला महिला का शव,मची सनसनी
Rishikesh Crime News: ऋषिकेश में अपराध अपने पैर पसारता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति का शव उसके घर के बाहर फंदे से लटका हुआ मिला था। इस घटना के गुत्थी सुलझी नहीं थी, उससे पहले आईटीपीएल पुलिस चौक की क्षेत्र में गोल चक्कर के पास झाड़ियां में से एक महिला का शौक बरामद हुआ है। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। देहरादून से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
45 वर्षीय महिला का मिला शव (Rishikesh Crime News)
एसआई विनोद कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गोल चक्कर के पास झाड़ियां में करीब 45 वर्षीय महिला का शव (rishikesh news today) होने की जानकारी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी कविंद्र राणा मौके पर पहुंचे। हत्या की आशंका को देखते हुए देहरादून से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: Viral Video: हर घर पानी की जगह दारू पहुंचाएंगे Arvind Kejriwal
शव कि नहीं हुई शिनाख्त
गोल चक्कर के पास झाड़ियां में महिला का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। लेकिन, गंभीर बात यह है कि मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि, ऋषिकेश पुलिस ने कई गुम हुई महिलाओं के स्वजनों को पहचान करने के लिए बुलाया है।