Rishikesh News: ट्रेन न छूट जाए इसलिए ड्राइवर ने उड़ा दिया रेलवे फाटक
Rishikesh News: ऋषिकेश श्यामपुर बाईपास मार्ग स्थित भट्टोवाला में तेज रफ्तार वाहन ने रेलवे फाटक ही तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने वाहन चालक को रोका और उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।
क्या है पूरा मामला? (Rishikesh News)
दरअसल, सोमवार 6 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:00 बजे भट्टोवाला फाटक पर ट्रेन आने के कारण रेलवे कर्मचारियों ने फाटक बंद कर दिया था। लेकिन, इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने फाटक पर टक्कर मार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक से फाटक टूट गया और सड़क के दोनों किनारे खड़े लोग भी हैरान हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने वाहन चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: अचानक से तापमान में हुई गिरावट! शुरू हुई बर्फबारी
महिला के कहने पर चालक ने किया काम
वाहन में बैठी हुई महिला यात्री ने बताया कि उन्होंने फाटक (Rishikesh Latest News) तोड़ने का प्रयास जानबूझकर नहीं करवाया है। उनकी हरिद्वार से ट्रेन थी। वह लेट ना हो इसके लिए उन्होंने वाहन चालक से कहा कि फाटक अभी ऊंचा है वाहन को उसके नीचे से निकाल दें। वाहन चालक ने जब वाहन चलाया तो गाड़ी फाटक पर फंस गई और वह टूट गया। इस घटना के बाद दोनों ओर लंबी कतार लग गई।
योग नगरी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ की ओर से संबंधित वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरपीएफ ने वाहन सीज कर लिया है और संबंधित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Maldevta Dehradun: मालदेवता में 185 साल पुराना निर्माण हुआ क्षतिग्रस्त
एक महीने से खराब ट्रैफिक लाइट (Rishikesh News Today)
1 महीने से हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर ट्रैफिक लाइट खराब है। छिद्दरवाला चौक पर लोगों को हाईवे पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा होने से सड़क हादसे होने की संभावना भी है। सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से ही छिद्दरवाला चौक पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम लगाया गया था। लेकिन, यह एक महीने से खराब पड़ी है और हादसों को खुद न्योता दे रही है। यह जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई है। इस मामले पर रायवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने जानकारी दी है कि यातायात व्यवस्था बनाने के लिए फिलहाल पुलिस तैनात की गई है। ट्रैफिक पुलिस को अवगत करा दिया गया है और खराब ट्रैफिक लाइट जल्दी दुरुस्त की जाएगी।