नैनीताल

Haldwani News: सड़क-फुटपाथ किराए पर देकर दुकानदार कमा रहें करोड़ों रुपए

Haldwani News: हल्द्वानी शहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हल्द्वानी शहर के बाजारों में सरकारी सड़क और फुटपाथ की काली कमाई हो रही है। कई कारोबारी अपने दुकानों के आगे स्थित सड़क और फुटपाथ को किराए पर देकर रोजाना 300 से 2500 रुपए कमा रहे हैं। छोटी-छोटी रकम से महीने में एक करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई हो रही है। हालांकि, नगर निगम पहले ही इस मामले में दुकानदारों को चेतावनी दे चुका है।

क्या है पूरा मामला? (Haldwani News)

दरअसल, सूत्रों द्वारा बताया गया की हल्द्वानी शहर के मुख्य बाजार में बहुत से कारोबारी ने अपने दुकान के आगे फुटपाथ और सड़क को स्थाई रूप से दूसरे कारोबारी को किराए पर दिया हुआ है। ऐसी लगभग 400 से ज़्यादा दुकान हैं जिनके आगे की फुटपाथ और सड़क दूसरे दुकानदारों ने किराए पर ली हुई है। जो दुकान स्वामियों को हर रोज के हिसाब से पैसे देते हैं। अगर अनुमान लगाया जाए तो हर दिन तकरीबन 3.61 लाख और महीने में एक करोड़ से ज्यादा रुपए व्यापारी केवल दुकान लगाने देने की आड़ में कमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: ट्रेन न छूट जाए इसलिए ड्राइवर ने उड़ा दिया रेलवे फाटक

नगर आयुक्त ने क्या कहा?

इस मामले में हल्द्वानी नगर आयुक्त, रिचा सिंह (richa singh haldwani) ने कहा कि सड़क और फुटपाथ को किराए पर देने वाले कारोबारी के खिलाफ नगर निगम का अभियान तीन-चार दिन से चल रहा है। रविवार को इस तरह के 10 दुकानदारों का चलन भी किया गया है। एक हफ्ते पहले ऐसे सभी दुकानदारों का अनाउंसमेंट कर चेतावनी दी गई थी कि वह अपनी दुकानों के आगे सड़क और फुटपाथ को खाली करें और उसे किराए पर ना दें।

2 किलोमीटर के बाजार में फैला खेल (Haldwani Latest News)

हल्द्वानी के मुख्य बाजार की कुल लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है। जिसमें हर जगह अतिक्रमण फैला हुआ है। बाजार में करीब 370 ऐसे दुकानदार है जो बड़े कारोबारी के दुकानों के आगे सड़क और फुटपाथ पर अपना धंधा चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: अचानक से तापमान में हुई गिरावट! शुरू हुई बर्फबारी

सड़क हुई संकरी

इस प्रकार के अतिक्रमण के कारण सड़के संकरी हो गई हैं। जिसकी वजह से ग्राहकों (atikraman haldwani) को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग चाहते हैं कि अतिक्रमण पूरी तरह से हटा दिया जाए। लेकिन, हालात और खराब होते जा रहे हैं। हालांकि, नगर निगम द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। देखते हैं इसका क्या नतीजा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *