Sara Khan Marriage: टीवी के ‘लक्ष्मण’ पाठक के घर की बहु बनी सारा खान
Sara Khan Marriage: टीवी की मशहूर अभिनेत्री सारा खान ने 6 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक से शादी की है। कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को खुश कर दिया है। सारा ने अपनी शादी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
दोबारा दुल्हन बनी सारा खान (Sara Khan Marriage)
सारा खान ने अपनी शादी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ में कैप्शन में लिखा,- ‘ एक साथ सीलबंद, दो आस्थाएं। एक पटकथा। बेपनाह प्यार। हस्ताक्षर सील बंद हैं।’ कुबूल है से लेकर सात फेरे तक इस दिसंबर में प्रतिज्ञाएं इंतजार कर रही हैं- दो दिल दो संस्कृतियों हमेशा के लिए एक। हमारी प्रेम कहानी एक ऐसे मिलन का निर्माण कर रही है, जहां आस्थाएं आपस में मिलती हैं, बिखरती नहीं। क्योंकि जब प्रेम ही विषय होता है तो बाकी सब एक खूबसूरत उपकथा बन जाता है। हमें अपना आशीर्वाद दें क्योंकि यह मिलन सभी के लिए है।’
यह भी पढ़ें: Pappu Karki: हाईकोर्ट ने पप्पू कार्की मामले में बीमा कंपनी को लगाई फटकार
Sealed Together ♾️
Two faiths. One Script. Infinite Love..
The signatures are sealed.
‘Qubool Hai’ Se ‘Saat Phere’ tak ,the vows await this DECEMBER – Two hearts, Two cultures, One Forever.
Our love story is crafting a union where faiths blend, not divide.
Because when Love is the headline,
Everything else becomes a beautiful subplot.
So give us your blessing as this union is for all.
यह भी पढ़ें: Haldwani News: सड़क-फुटपाथ किराए पर देकर दुकानदार कमा रहें करोड़ों रुपए
कृष ने की खुशी जाहिर (Sara Khan Marriage News)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा खान ने शादी को लेकर कहा कि जब हम साथ रहने लगे मुझे कृष की पत्नी जैसा लगा। लेकिन, शादी का रजिस्ट्रेशन करना बहुत खास था। मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे और पेट में तितलियां उड़ने लगी थी। कृष वही है जो मैंने हमेशा चाहा था। मुझे लगता है अगर आप धैर्य रखें तो सही इंसान जरूर मिलता है। हम दोनों का रिश्ता बहुत गहरा है। वही कृष पाठक ने कहा हमारी कोर्ट मैरिज निजी थी। लेकिन, दिसंबर में हमारी शादी धूमधाम से होगी जिसमें नाच गाना और जश्न बनेगा। सभी लोग उनकों सोशल मिडिया पर बधाई दे रहें हैं।