Karandeep Rana: करनदीप राणा के साथ Ship पर अनहोनी का शक!
Karandeep Rana: देहरादून के 22 वर्षीय करनदीप सिंह राणा का परिवार पिछले 19 दिनों से भयानक दर्द से जूझ रहा है। मर्चेंट नेवी में सीनियर डेक कैडेट के रूप में कार्यरत उनका बेटा करनदीप 20 सितंबर को एमटी फ्रंट प्रिंसेस नाम के जहाज से अचानक लापता हो गया है। जिसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। वह एक होनहार कैडेट में से एक है। उनके लापता होने के बाद हर कोई हैरान है।
क्या है पूरा मामला? (Karandeep Rana)
करनदीप ने 18 अगस्त को सिंगापुर से जहाज पर ड्यूटी ज्वाइन की थी। उनका जहाज इराक से होते हुए चीन की ओर बढ़ रहा था। 20 सितंबर को दोपहर उन्होंने अपने घर वालों से फोन पर बातचीत की थी। उस दौरान कुछ भी ऐसी बातचीत नहीं हुई जिससे घर वालों को लगता कि कुछ गड़बड़ है। लेकिन, उस दिन के बाद से करनदीप का कोई अता-पता नहीं है। परिवार को कंपनी की ओर से बस इतना बताया गया कि करनदीप सिंगापुर और श्रीलंका के बीच लापता हुए हैं। जहाज श्रीलंका में 4 दिन रुका था और तलाश की गई। लेकिन, करनदीप का कोई पता नहीं लग पाया है।
यह भी पढ़ें: Uttarkashi News: जिस गाय का दूध पी रहे थे ग्रामीण! उसकी मौत से मचा हड़कंप
बिलख-बिलख कर रो रही मां
करनदीप राणा की मां शशि राणा के लिए एक-एक (Karandeep Rana Merchant Navy Cadet) दिन काटना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा-हमने कंपनी पर भरोसा कर अपना बेटा भेजा था। अब वही कंपनी यह तक नहीं बता रही है कि हमारे बेटे के साथ आखिर क्या हुआ है। परिवार का कहना है कि करनदीप ना तो किसी विवाद में शामिल था और ना ही मानसिक रूप से परेशान था। आगे बढ़ने के लिए उसने पढ़ाई करनी भी शुरू कर दी थी।
कंपनी पर शक कर रहे परिवार वाले (Karandeep Rana News)
परिवार वालों का कहना है कि जब उन्होंने कंपनी से जहाज का सीसीटीवी मांगा तो जवाब मिला कि जहाज नया है और उस पर कैमरे नहीं लगे हैं। इसके बाद परिजनों को कंपनी पर शक हो रहा है। उनका कहना है कि इस स्तर के जहाज पर सुरक्षा उपकरण न होना अपने आप में गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।
कोई प्रमाण नहीं दे रही कंपनी
करनदीप की बहन ने बताया कि जहाज के जिस स्थान (Karandeep Rana Dehradun News) पर उनका भाई को आखिरी बार देखा गया वहीं से उसका एक जूता और कैमरा बरामद हुआ है। करनदीप रोजाना काम के दौरान फोटो खींचकर रिपोर्ट भेजता था। उस दिन लापता होने से पहले भी वह वहीं काम कर रहा था। इन सामान की जानकारी हमें दी गई है। जो 2 दिन बाद बताई गई और कोई प्रमाण या फोटो साझा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में खालिद मलिक की हिरासत बढ़ी
जहाज पर हो रही जांच (Karandeep Rana Merchant Navy)
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाज जब चीन के एक पोर्ट पर पहुंच गया है। जहां जहाज की जांच प्रक्रिया शुरू हुई है। जहाज के कप्तान और अफसर के बयान दर्ज किए गए हैं। कंपनी ने परिवार के दो सदस्यों को जांच में शामिल करने की बात कही है लेकिन अब तक कोई औपचारिक सूचना नहीं दी है। परिवार ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय समेत कई मंत्रालयों को पत्र लिखे हैं। जिसमें एक ही सवाल है कि उन्हें कब और कहां जाना है। लेकिन, उन्हें अभी तक आश्वासन ही मिल रहे हैं। करनदीप की बहन यही चाहती है की सच्चाई सामने आए और पता लगे कि उनके भाई के साथ आखिर क्या हुआ।