UKSSSC Exam: पेपर लीक मामले में जल्द खुलासा करेगी धामी सरकार
UKSSSC Exam: उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरकार जल्द ही खुलासा कर सकती है। दरअसल, जांच आयोग ने पेपर लीक मामले की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर धामी सरकार परीक्षा को निरस्त करने से संबंधित विषय पर निर्णय लेगी। अन्य ठोस कदम भी इसी रिपोर्ट के आधार पर लिए जाएंगे।
विवादों में आई परीक्षा (UKSSSC Exam)
21 सितंबर को प्रदेश में स्नातक स्तरीय परीक्षा हुई थी। जिसमें 10 5000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेकिन परीक्षा केंद्र के अंदर पेपर के तीन पेज व्हाट्सएप के माध्यम से बाहर जाने के बाद मामला सामने आया और परीक्षा विवादों में आ गई। अब इस पर बाद अपडेट सामने आया है। जिसके अनुसार अकाल सदस्य आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: Haridwar: कैद में भी प्यार का जज़्बा! महिलाओं ने रखा करवाचौथ व्रत!
बेरोजगार संघ ने किया प्रदर्शन
इस पूरे मामले को लेकर बेरोजगार संघ ने कई दिनों तक अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन किया। जिससे मजबूर होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनसे मिलने पहुंचे। इसके बाद मामले की सीबीआई जांच करने की घोषणा हुई। जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का भी गठन हुआ। हाईकोर्ट के सेवानिवृत्ति न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्य जांच आयोग का गठन भी किया गया।
परीक्षा को निरस्त करने की मांग (UKSSSC Exam News)
आयोग ने देहरादून और हल्द्वानी समेत अन्य शहरों में जनसंवाद कर अभ्यर्थियों और शिक्षकों से सलाह ली है। इस दौरान अभ्यर्थियों ने परीक्षा को निरस्त किए जाने की मांग की है। अब जांच आयोग ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसके बाद इस परीक्षा को लेकर क्या निर्णय होगा यह जांच रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा। जांच रिपोर्ट सरकार को आयोग द्वारा सबमिट करने की पुष्टि एसपी जया बलूनी ने की है।
यह भी पढ़ें: Haridwar: रिश्ते हुए शर्मसार! पिता ने किया अपनी ही बेटी के साथ घिनोना काम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आयोग ने कम समय में ज्यादा से ज्यादा सूजन सुनवाई कर अभ्यर्थियों और संबंधित पक्षों से सुझाव लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की है। यह सराहनीय कार्य है। राज्य सरकार (UKSSSC Exam News Latest Update) रिपोर्ट का परीक्षण करेगी और अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी। फिलहाल प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति की जा चुकी है। जिस मामले की पूरी निष्पक्षता सुनिश्चित हो सकेगी।