उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकारी अस्पतालों में किडनी रोगियों का डायलिसिस होगा फ्री

उत्तराखंड सरकारी अस्पतालों (Uttarakhand Government Hospital) में किडनी के सभी रोगियों के लिए योजना निकाली गई है। सभी रोगियों का डायलिसिस सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही निशुल्क डायलिसिस की योजना का भी लाभ मिलेगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं। साथ ही सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की निशुल्क डायलिसिस योजना की समीक्षा भी की है। 

निशुल्क किडनी डायलिसिस का लाभ

डायलिसिस योजना की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand News) के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड के सभी जिलों में डायलिसिस के कुल 19 केंद्र चलाए जा रहे हैं। जहां 153 डायलिसिस मशीनों के जरिए पीपीपी मोड पर बीपीएल और गोल्डन कार्ड धारक मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा भी दी जा रही है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Forecast: बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

एपीएल मरीजों को रियायती दरों पर मिलेगा इलाज

उत्तराखंड सरकारी अस्पतालों में एपीएल (APL) मरीजों को रियायती दर पर इलाज की सुविधा मिल रही है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड का कोई भी किडनी रोगी इलाज के लिए परेशान ना हो, इस बात को सुनिश्चित किया जाए।यह योजना केंद्र सरकार के सहयोग से चल रही है। इस योजना का मकसद हर जरूरतमंद को अपने आसपास के अस्पताल में इलाज की सुविधा देना है। साथ ही राधा रतूड़ी ने कहा कि इस योजना में किसी तरह की डुप्लीकेशन ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के तहत किडनी रोगियों का शत प्रतिशत कवरेज (free kidney dialysis uttarakhand) अनिवार्य रूप से होना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *