Uttarakhand: मौत से लड़कर ड्राइवर ने निभाई ड्यूटी, बचाई सवारियों की जिंदगी
Uttarakhand: धनौल्टी से लौट रहे एक वाहन चालक को रास्ते में दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान चालक गाड़ी चला रहा था। चालक की तबीयत खराब होने से वाहन का संतुलन भी बिगड़ गया। अचानक से सड़क के किनारे बने पैराफिट से कार टकरा गई। यह घटना टिहरी बायपास मार्ग लक्ष्मणपुरी के निकट नगर पालिका परिषद मसूरी के कूड़ा कलेक्टिंग सेंटर के पास हुई थी।
कार चालक की हुई मौत (Uttarakhand News)
हादसे के तुरंत बाद चालक को 108 एंबुलेंस सेवा की सहायता से उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कार में पश्चिम बंगाल से आए हुए चार पर्यटक भी सवार थे। वह सभी सुरक्षित हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी है। मृतक कार चालक कपिल अरोड़ा, उम्र लगभग 40 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय अनिल अरोड़ा, हरिद्वार के रहने वाले थे। चालक टैक्सी स्विफ्ट डिजायर कार चला रहे थे।
यह भी पढ़ें: Dehradun Accident: सड़क हादसे में BJP नेता की मौत! हादसा या साजिश?
हरिद्वार लौट रहे थे सब
सभी धनौल्टी से देहरादून होते हुए हरिद्वार लौट रहे थे। कार में बैठे पर्यटकों ने बताया कि- चालक को चलती गाड़ी में ही अचानक चक्कर जैसा लगने लगा। इसके बाद उसे तुरंत दिल का दौरा पड़ गया। हालांकि, अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तबीयत बिगड़ने के बावजूद भी चालक ने आखिरी पलों में सूझबूझ दिखाई और गाड़ी को सड़क किनारे कर दिया। जिसकी वजह से कार सामने बने पैराफिट से टकरा गई। गाड़ी में बैठे सभी पर्यटक सुरक्षित बच गए। अगर कार चालक ने गाड़ी को साइड में नहीं किया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था और कार सीधा खाई में गिर सकती थी।
यह भी पढ़ें: Haridwar Latest News: फार्मा कंपनी के कफ सिरप में पाई गई अनियमितताएं
सभी को हरिद्वार पहुंचाया
पुलिस के अनुसार सभी पर्यटक सुरक्षित है और सभी को अन्य वाहन से हरिद्वार भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रथम दृष्टिया मौत का कारण दिल का दौरा लग रहा है। लेकिन, पूरी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।