CM Dhami Meeting: मंत्रिमंडल बैठक में इन आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी
CM Dhami Meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। इस बैठक में आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी है। हालांकि, संभावना बताई गई थी कि 12 प्रस्तावों पर मोहर लगेगी।
पास हुए आठ प्रस्ताव (CM Dhami Meeting)
उत्तराखंड महिला और बाल विकास अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 में किया गया संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ है। भारत सरकार के निर्देश पर राज्य में संचालित सभी मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र में उच्चीकरण करने का प्रस्ताव की जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Haridwar Kumbh: अर्धकुंभ के लिए रखी गई 3472 करोड़ रुपए बजट की मांग
रायपुर क्षेत्र के लिए हुई बड़ी घोषणा
राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में विधानसभा भवन बनाए जाने के मद्देनजर आसपास के इलाकों को फ्रिज जोन घोषित कर दिया गया था। हालांकि, आज की बैठक में इस फ्रिज जोन में छोटे निर्माण कार्यों को करने की अनुमति दे दी गई है। ऐसे में यहां व्यक्तिगत आवास और दुकान बन सकेंगे। लेकिन, इसके लिए आवास विभाग द्वारा अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी।
यूनिफॉर्म सिविल कोड में हुआ संशोधन (CM Dhami Cabinet Meeting)
आधार कार्ड के अलावा नेपाली और भूटानी नागरिक प्रमाण पत्र को भी यूनिफॉर्म सिविल कोड के अंतर्गत वैध माना जाएगा। तिब्बती नागरिक के लिए विदेशी पंजीकरण को भी वैध माना जाएगा।
शिथिलीकरण का लाभ
जो कर्मचारी अपने 50 फीसदी सेवा किसी पद (cabinet meeting decisions dhami government) में पूरी कर चुके हैं। उनको अपने सेवा काल में एक बार शिथिलीकरण दिए जाने की व्यवस्था की गई। हालांकि, कुछ विभागों में एक विभाग से दूसरे विभागों में उच्च पद पर जाने के लिए अलग-अलग प्रावधान मौजूद थे। इसी को देखते हुए फैसला लिया गया है कि एक सेवा से दूसरी सेवा में जाने के लिए शिथिलीकरण का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Coldrif Syrup: कफ सिरप से कैसे हुई 17 बच्चों की मौत?
विशेष सत्र होगा आयोजित (Cabinet Meeting Today)
राज्य स्थापना दिवस के 25वें यानी रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा।
आफ्टर टैक्स प्रॉफिट पर बड़ा निर्णय
उत्तराखंड राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के लिए लाभांश वितरण नीति के तहत व्यवस्था की गई थी। जिसमें यह व्यवधान था कि जो पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग निगम है। इनको आफ्टर टैक्स प्रॉफिट है, उसमें से 15 फीसदी प्रॉफिट राज्य सरकार को देना होगा। इस पर भी मंत्रिमंडल ने मोहर लगा दी है।