Google Pixel 10 Pro Fold: हाथ में अचानक से फटा गूगल का ये फोन!
Google Pixel 10 Pro Fold: अगर आप यूट्यूब पर टेक से जुड़ा कंटेंट देखने के शौकीन है तो आपने JerryRigEverything नाम जरुर सुना होगा। अगर आप नहीं जानते तो बता दे की है अमेरिकन यूट्यूब जैक नेल्सन का चैनल है। जिस पर मुख्य रूप से स्मार्टफोंस की मजबूती को परखा जाता है। इसी दौरान गूगल के लेटेस्ट फोल्डिंग फोन पिक्सल 10 प्रो फोन टेस्टिंग के दौरान जैक नेल्सन के हाथों में ही फट फड़ा। इसके बाद जैक तुरंत अपने कमरे से बाहर भाग गए। इस वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पर गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की मजबूती को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला? (Google Pixel 10 Pro Fold)
दरअसल, JerryRigEverything जैक नेल्सन का चैनल है। जो एक अमेरिकन यूट्यूब चैनल है। यह चैनल खास तौर पर स्मार्टफोन की मजबूती पर के जाने के लिए फेमस है। जैक किसी भी स्मार्टफोन के साथ वह सब करते हैं जो एक आम यूजर कभी नहीं करता। ऐसा करके वह उसे स्मार्टफोन को परखते हैं। वह आपको फोन तोड़ते फोड़ते और मरोड़ते खींचते हुए दिख सकते हैं। अगर कोई फोन इस चैनल पर मजबूती टेस्ट पास नहीं कर पाता तो वह बड़ी बात होती है।
यह भी पढ़ें: Haldwani News: सुशीला तिवारी अस्पताल की सीवर लाइन हो रही लीक
गूगल 10 पिक्सल प्रो फोल्ड हुआ फेल
हर बार की तरह जैक ने अपने लेटेस्ट वीडियो में गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की टेस्टिंग (Google Pixel 10 Pro Fold Reviews) की। इस दौरान जब जैक फोन पर एक एक्सट्रीम टेस्ट कर रहा था तो पिक्सल 10 प्रो फोन उसके हाथों में ही फट गया। इसके बाद वह तुरंत उसे फोन को छोड़कर उससे दूर हो गए। फोन की बैटरी उस समय फटी जब जैक फोन को उल्टी दिशा में फोल्ड कर रहे थे। इस चैनल में कुछ इसी तरीके से स्मार्टफोंस को टेस्ट किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: PWD कब सुधारेगा शहर के मुख्य बायपास मार्ग की हालत ?
आपके लिए टेंशन की बात है या नहीं (Google Pixel 10 Pro Fold Testing)
अब सवाल उठता है कि अगर आपके पास पिक्सल 10 प्रो फोल्ड है तो आपको यह फोन रखना चाहिए या नहीं। आपको इस टेस्टिंग से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नेल्सन फोन को उस तरह से टेस्ट करते हैं जिस तरीके से एक आम आदमी कभी अपने फोन को तोड़ेगा, मरोड़ेगा या फिर फेंकेगा नहीं। लेकिन, फिर भी अगर आप नेल्सन का वीडियो देख चुके हैं या यह खबर पढ़ रहे हैं तो अपने आसपास बच्चों को जरूर सावधान करें। क्योंकि ऐसी हरकतें बच्चे जरूर कर सकते हैं। क्योंकि फोन में ब्लास्ट तभी हुआ जब नेल्सन ने फोन को उल्टी दिशा में पूरी ताकत से मोड़ दिया। ऐसा हो सकता है कि उस दौरान बैटरी पंचर होने की वजह से फट गई होगी।