उत्तराखंडपरीक्षा

UKSSSC Paper Leak: हाकम सिंह की जमानत पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हाकम सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई की है। इस दौरान उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से इस पूरे मामले को लेकर जवाब देने को कहा है। सरकार ने इस मामले में आपत्ति दर्ज करने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। पूरे मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकल पीठ में हुई।

क्या है पूरा मामला? (UKSSSC Paper Leak)

दरअसल, उत्तराखंड हाईकोर्ट में हाकम सिंह द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि उसे इस मामले में बेवजह और झूठे इरादों से फसाया जा रहा है। अब कोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है। जिस पर सरकार ने विस्तृत जवाब और अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। न्यायालय में सरकारी पक्ष के इस आग्रह को स्वीकार किया गया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: Laksar News: गन्ना विकास समिति बोर्ड बैठक में हुआ बड़ा हंगामा

एसटीएफ-देहरादून पुलिस ने की थी गिरफ्तारी

यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा (UKSSSC Paper Leak Latest News) से ठीक एक दिन पहले उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने मिलकर नकल गिरोह के सरगना हाकम सिंह रावत और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था। स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल करने के लिए 6 अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपए की मांग की गई थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने जाल बिछाया और गिरोह के सरगना को उसके सहयोगी के साथ पकड़ा।

यह भी पढ़ें: Nainital: भारत सरकार पूर्वोत्तर रेलवे का बोर्ड लगी कार में हो रहा आपराधिक काम

पेपर हुआ लीक (UKSSSC Paper Leak News)

इस घटना के बाद सभी को लगा था कि अब पेपर लीक नहीं होगा और परीक्षा सही से होगी। लेकिन, 21 सितंबर को परीक्षा समाप्त होने से कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के कुछ सवाल बाहर आ गए। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और विपक्ष और युवाओं के बीच भी हलचल मच गई। इसके बाद प्रदेश के बेरोजगार संघ और अभ्यर्थियों ने एक साथ मिलकर आंदोलन किया। सरकार झुकी और आखिर में इस पेपर लीक मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *