Dehradun News: आखिर क्यों देहरादून में ड्रोन से होगी पानी की बौछार?
Dehradun News: पूरे देश में दीपावली त्यौहार की रौनक देखने को मिल रही है। लोग खरीदारी करने बाजारों में निकल रहे हैं। इस समय सबसे बड़ी चुनौती वायु प्रदूषण होता है। इसको लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने काम करना शुरू कर दिया है। दीपावली में पटाखे फूटने की वजह से एयर क्वालिटी ज्यादा खराब हो जाती है। हालांकि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर सुझाव ढूंढ लिया है।
ड्रोन के जरिए होगी पानी की बौछार (Dehradun News)
दीपावली के बाद राजधानी देहरादून में संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए पानी की बौछार करवाई जाएगी। जिससे एयर क्वालिटी को बेहतर किया जा सके। अपनी जिम्मेदारी को लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सख्त है।
यह भी पढ़ें: Doiwala News: अतिक्रमण के खिलाफ चला पुलिस का डंडा, कटे चालान
देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स
साल 2024 में साल 2023 के मुकाबले एयर क्वालिटी में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं हुई थी। दीपावली के दौरान साल 2024 में देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स 288 था। यह काफी ज्यादा था। पीएम 10 की स्थिति 254.39 और पीएम 2.5 की स्थिति 116.50 हो गई थी।
2023 में खराब थे हालात (Dehradun Latest News)
2024 के मुकाबले 2023 में हालत ज्यादा खराब थे। उसे साल देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 तक पहुंच गया था। पीएम10 की स्थिति 307.15 और पीएम 2.5 की स्थिति 63 हो गई थी।
इस साल कम रह सकता है इंडेक्स
कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 की भर्ती 2025 में एयर क्वालिटी इंडेक्स और ज्यादा काम रह सकता है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार शून्य से लेकर 50 तक के स्तर को बेहतर माना जाता है। 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्य, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बेहद खराब और 401 से लेकर 500 तक सेहत के लिहाज से बेहद गंभीर माना जाता है।
यह भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak: हाकम सिंह की जमानत पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
पार्टिकुलेट मैटर वैल्यू (Dehradun News Today)
एयर क्वालिटी इंडेक्स के साथ पार्टिकुलेट मैटर वैल्यू भी महत्वपूर्ण होती है। पीसीबी के अनुसार हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 60 और पीएम 10 की मात्रा 100 तक होना सुरक्षित माना जाता है। वहीं इनकी मात्राएं बढ़ना सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है।