Haridwar News: पढ़िए हरिद्वार यातायात प्लान 2 नवंबर 2025
Haridwar News: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल रविवार को हरिद्वार आएंगी। जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस ने पूरे शहर में यातायात व्यवस्था सख्त कर दी है। इस दौरे के दौरान अव्यवस्था ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। कल हरिद्वार में सुबह 6:00 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
पतंजलि विश्वविद्यालय आएंगी द्रौपदी मुर्मू (Haridwar News)
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम के दिन पतंजलि विश्वविद्यालय के मेन गेट से अंदर परिसर तक किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बॉयज मैस बैरियर से कार्यक्रमस्थल की ओर जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगाई जाएगी। कार्यक्रम में पहुंचने वाले वीआईपी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग आचार्यकुलम में होगी। इसके अलावा आम जनता और अन्य की पार्किंग फ्लाई ओवर के नीचे और फेस वन क्षेत्र में रहेगी।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर मचा घमासान! जानिए वजह
डायवर्जन प्लान हुआ है जारी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हरिद्वार (haridwar news today) आगमन पर यातायात डायवर्जन की व्यवस्था वीआईपी कार्यक्रम शुरू होने से 1 घंटे पहले होगी। दिल्ली से आने वाले सभी वाहनों को नगला इमरती से डायवर्ट कर लक्सर-कनखल मार्ग से हरिद्वार भेजा जाएगा। नीचे आप डायवर्जन से जुड़ी सारी जानकारी पढ़ सकते हैं।
हरिद्वार यातायात प्लान 2 नवंबर 2025 (haridwar latest news)
- रुड़की से आने वाला यातायात पिरान कलियर और धनौरी मार्ग से हरिद्वार पहुंचेगा।
- हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन पतंजलि फ्लाईओवर की सर्विस लेन से होकर गुजरेंगे।
- कार्यक्रम के दौरान पतंजलि फ्लाईओवर और पतंजलि विश्वविद्यालय की सर्विस लेन पर हर प्रकार का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
- सल्फर मोड़, बहादराबाद से पतंजलि की ओर आने वाले वाहनों को शांतरशाह चौकी से डायवर्ट कर पथरी रो-पुल के रास्ते हरिद्वार भेजा जाएगा।
- रायवाला से हरिद्वार की ओर आने वाले वाहनों को सप्तऋषि से भारत माता मंदिर होते हुए पुराने एआरटीओ चौक पर रोका जाएगा।
- नजीबाबाद व चंडीचौक से ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनों को आनंदवन समाधि सर्विस लेन कट से 200 मीटर पहले रोका जाएगा।
- नजीबाबाद व चंडीचौक से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को अलकनंदा सर्विस लेन कट से 200 मीटर पहले रोक दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rudraprayag News: गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला! मचा हड़कंप
- शंकराचार्य चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को गायत्रीलोक सर्विस लेन कट से डायवर्ट कर गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन कट से 200 मीटर पूर्व रोका जाएगा।
- गुरुकुल कांगड़ी से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को राइस मिल तिराहा से डायवर्ट कर हरिलोक तिराहा सर्विस लेन कट से 200 मीटर पहले रोका जाएगा।
- भगवानपुर से हरिद्वार या सिडकुल की ओर आने वाले वाहनों को धनौरी—सुमननगर मार्ग से डायवर्ट कर सिडकुल या हरिद्वार भेजा जाएगा।

