ऋषिकेश

Rishikesh News: विवादित ठेके की सालाना कमाई पढ़कर उड़ जाएंगे होश

Rishikesh News: ऋषिकेश में इस समय शराब की दुकान को लेकर बवाल मचा हुआ है। ढालवाला में शराब की दुकान इस वक्त राज्य का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा भी बन गई है। दरअसल, इसी हफ्ते दुकान के पास एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या के बाद विवाद और तनाव बना हुआ है। लोग शराब की दुकान को बंद कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।

मुनिकीरेती नगर पालिका ने प्रस्ताव किया पारित (Rishikesh News)

पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी इस आंदोलन में हिस्सा ले रही हैं। बड़ी बात है कि मुनिकीरेती नगर पालिका ने भी शराब की दुकान बंद करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। यह दुकान मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत है। दरअसल, तीर्थ क्षेत्र में शराब की दुकान का विरोध किया जा रहा है। क्योंकि ऋषिकेश तीर्थ नगरी है और मुनिकीरेती क्षेत्र और यह दुकान टिहरी जिले में आते हैं।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: पढ़िए हरिद्वार यातायात प्लान 2 नवंबर 2025

टिहरी जिला प्रशासन से मांग

मुनिकीरेती क्षेत्र और शराब की दुकान टिहरी जिले में आते हैं। जिसकी वजह से टिहरी जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से मांग हो रही है की दुकान को बंद किया जाए। अजेंद्र कंडारी नामक विकलांग युवक की हत्या के बाद ढालवाला में बंद शराब की दुकान को गुरुवार भारी पुलिस फोर्स तैनात करके खोला गया था। इस समय माहौल गर्म है जिसको देखते हुए आबकारी विभाग के अफसर और पुलिस दुकान के पास मौजूद है।

आबकारी आयुक्त ने क्या कहा? (Rishikesh Latest News)

आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल का कहना है की दुकान का वहां हुई हत्या की घटना से कोई भी लेना देना नहीं है। यह आंदोलन जबरदस्ती किया जा रहा हैं। आबकारी आयुक्त का कहना है कि हाईकोर्ट ने भी निर्देश दिए हैं की दुकान को खोला जाए। अगर किसी को भी कोई प्रदर्शन करना है तो कोई दूसरी जगह पर जाकर करें।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बयान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा है कि जहां लोग नहीं चाहते हैं। वहां दुकान बंद होनी चाहिए। खासकर जहां तीर्थ क्षेत्र और कुंभ क्षेत्र है। वहां तो बंद होनी ही चाहिए। सरकार को इस पर फैसला लेना होगा।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर मचा घमासान! जानिए वजह

बीजेपी की ओर से क्या बोला गया? (Rishikesh News)

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा है कि सरकार जन भावनाओं को देखते हुए फैसला लेगी। इससे पहले भी जहां लोगों की भावनाओं की बात आई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने उसके हिसाब से फैसले लिए हैं।

21 करोड़ रुपए की कमाई

सोशल मीडिया पर ऐसी बातें भी उठ रही है कि टिहरी जिले के ढालवाला में जिस शराब की दुकान का विरोध हो रहा है। उससे सालाना करीब 21 करोड़ रुपए की कमाई होती है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर सरकार क्या फैसला लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media