हरिद्वार

Haridwar News: भात समारोह से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार

Haridwar News: भात के समारोह से लौट रहे सहारनपुर के एक परिवार की वैन गाड़ी रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर में सूखी नदी में पलट गई। यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के कारण हुआ। वैन गाड़ी में दो बालक सहित 6 लोग सवार थे। सभी को मामूली चोट आई है और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

भात समारोह से लौट रहा था परिवार (Haridwar News)

पुलिस के अनुसार, सहारनपुर से एक परिवार भात भरने के लिए रानीपुर के सलेमपुर क्षेत्र से आया हुआ था। अपनी वैन गाड़ी से परिवार जब लौटा तो सुमन नगर सुखी नदी के पास एक बाइक सवार अचानक उनके सामने से आ गया। जिस वजह से वेन चालक नियंत्रण को बैठा और गाड़ी पलट कर सुखी नदी में गिर गई। सभी लोग चिल्लाने लगे। तभी आसपास मौजूद लोग एकत्रित हो गए।

यह भी पढ़ें: Nainital News: नहर में गिरकर बहा मजदूर! कड़ी मशक्त के बाद मिली लाश

बाइक सवार को बचाने की वजह से हुआ हादसा

ग्रामीणों ने घायल तीन बच्चों, एक पुरुष और एक महिला को मशक्कत से बाहर निकाला और बहादराबाद के अस्पताल भिजवाया। सभी को मामूली चोटे आई है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि यह हादसा बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ है।

यह भी पढ़ें: Draupadi Murmu Uttarakhand: राज्य में तीन दिन क्या करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू?

एक और जगह हुआ हादसा (Haridwar Latest News)

कोटद्वार लौट रही बारात की बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक सवार गौरव कुमार निवासी बिजनौर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्तर पर पहुंची और 108 की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की बाइक सवार हाईवे को पार कर रहा था। इस दौरान सामने की तरफ से आ रही प्राइवेट बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आई है। थानाअध्यक्ष मनोज शर्मा ने जानकारी दी है की बाइक सवारी युवक को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media