धार्मिकनैनीताल

Nainital: उत्तराखंड हाईकोर्ट में आया अजीबोगरीब तलाक का मामला

Nainital: उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक अजीबोगरीब मामला आया है। यह मामला तलाक का है। दरअसल, एक महिला ने अपने पति से हिंदू रीति रिवाज को अपनाने से इनकार करने के आधार पर तलाक मांगा है। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले में पति-पत्नी को काउंसलिंग के जरिए आपसी सुलाह कर मामला निपटने की सलाह दी है।

संत रामपाल को मनाना तलाक की वजह (Nainital News)

एक अजीब मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति से हिंदू रीति रिवाज का पालन नहीं करने के आधार पर तलाक मांगा है। हाईकोर्ट द्वारा दंपति को आपसी सुलह कर इस मामले को निपटने की सलाह दी है। महिला ने अपनी तालाक की याचिका में कहा है कि उसका पति और उसका परिवार स्वयंभू संत रामपाल को मानता है इसलिए वह हिंदू नहीं है। इससे पहले नैनीताल फैमिली कोर्ट ने महिला की यह जी खारिज कर दी थी। जिसमें उसने अपने पति से तलाक मांगा था। निराश होकर महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: भात समारोह से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार

दंपति को काउंसलिंग के लिए भेजा

जस्टिस रविंद्र मैठाणी और जस्टिस आलोक महारा (uttarakhand highcourt) की डिवीजन बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी। इसके बाद उन्होंने कपल को सलाह दी और संभावनाएं तलाशने के लिए काउंसलिंग के लिए भेज दिया है। महिला ने अपने पति से इस आधार पर तलाक मांगा है कि उसका पति और उसका परिवार स्वयंभू संत रामपाल को मानता है। वह हिंदू रीति रिवाज का बिल्कुल भी पालन नहीं करते हैं।

हिंदू धर्म छोड़ने का दबाव बनाया (Nainital Latest News)

महिला ने अपनी अर्जी में कहा है कि उसके पति और उसके परिवार ने उस पर हिंदू धर्म छोड़ने का दबाव बनाया है। उसने यह भी कहा कि उसके पति के परिवार वालों ने उसके मंदिर को घर से हटा दिया था। इतना ही नहीं उसमें रखे देवी-देवताओं की मूर्तियों को कपड़े में बांधकर घर से बाहर रख दिया था। महिला का कहना है कि मैं एक धार्मिक महिला हूं और हिंदू धर्म मेरे लिए जीने का तरीका है। मैं बहुत श्रद्धा के साथ हिंदू धर्म का पालन करती हूं। इसके लिए मेरा अपने पति के साथ रहना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: Nainital News: नहर में गिरकर बहा मजदूर! कड़ी मशक्त के बाद मिली लाश

नामकरण संस्कार से किया इनकार

महिला ने अपने (nainital news today) पति से अपने बेटे का नामकरण संस्कार करने के लिए कहा था। जिस पर उसके पति ने साफ इनकार किया था। उसने यह कहा कि मेरा आध्यात्मिक गुरु इस रीति रिवाज को नहीं मानता। फिलहाल हाईकोर्ट ने दंपति के 7 वर्षीय बेटे के भविष्य की सुरक्षा के लिए उन्हें काउंसलिंग के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media