Badrinath Landslides: धस रहा बद्रीनाथ का सड़क मार्ग, यात्रा के दिन करीब
Badrinath Landslides: चार धाम में से एक बद्रीनाथ धाम (badrinath dham) का राजमार्ग भूस्खलन की चुनौतियों से जूझ रहा है। विभिन्न सरकारी एजेंसियों के सर्वे में इस बात की पुष्टि हुई है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने मैपिंग लैंडस्लाइड और वलनेरेबिलिटी जोन ऑन द चार धाम यात्रा रूट नाम से अपनी रिपोर्ट जारी की है। अनूप नौटियाल ने अपनी हालिया यात्रा पर यह रिपोर्ट आधारित की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बद्रीनाथ से सिरोबगड़ के बीच के 165 किलोमीटर के मार्ग पर 20 बेहद खतरनाक भूस्खलन जोन (landslide zone) है।
मंदिर से 5 किलोमीटर के दायरे में मौत (Badrinath Landslides)
रिपोर्ट में प्रत्येक भूस्खलन जोन की लंबाई और स्थिति भी बताई गई है। जिसके अनुसार बद्रीनाथ से 32 किलोमीटर पहले तक छह बड़े भूस्खलन जोन है। मंदिर से 5 किलोमीटर के दायरे में ही 80 से 100 किलोमीटर लंबे 3 जोन शामिल है।
यह भी पढ़ें: Champawat Accident: मातम में बदली खुशी, गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत
पूरी पहाड़ी नीचे खिसक रही है
जोशीमठ (joshimath) से सिरोबगड़ तक के 126 किलोमीटर के दायरे में 14 बड़े भूस्खलन जोन है। जोशीमठ से करीब 58 किलोमीटर की दूरी पर डेढ़ सौ से 200 मीटर लंबा एक ऐसा जोन है जहां पूरी पहाड़ी नीचे खिसकती हुई नजर आ रही है। कई जोन ऐसे है जहां सड़क बेहद संकरी है और सड़क का भाग पूरी तरह धसता हुआ दिख रहा है।
रिपोर्ट में दिए गए उपचार और सुझाव
अनूप नौटियाल (landslide report) ने अपनी रिपोर्ट में भूस्खलन जोन के उपचार और निगरानी के लिए सुझाव भी दिए हैं। कुछ समय बाद चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है जिसके लिए राजमार्ग की स्थिति में सुधार करना बेहद जरूरी है। बद्रीनाथ धाम से महज किलोमीटर की दूरी पर 80 मीटर लंबाई का भूस्खलन जोन है।