Haridwar Kumbh Train: हरिद्वार से इस दिन जाएगी महाकुंभ के लिए ट्रेन
Haridwar Kumbh Train: प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ मेले (mahakumbh 2025) में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने हरिद्वार से फाफामऊ तक महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। बुधवार को मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी है की ट्रेन संख्या 04302 हरिद्वार फाफामऊ आरक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 फरवरी को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से होगा।

हरिद्वार से जाएगी महाकुंभ के लिए ट्रेन (Haridwar to Kumbh Train)
महाकुंभ मेले में आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार से 20 फरवरी को ट्रेन के सुविधा दी गई है। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी है की ट्रेन संख्या 04302 हरिद्वार फाफामऊ आरक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 फरवरी को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से होगा।
यह भी पढ़ें: Haridwar Crime News: पुलिस ने डॉक्टर के हत्यारों को पकड़ा
अन्य ट्रेनों से भी कर सकेंगे सफर ( Haridwar to Kumbh Train List)
दूसरी ट्रैन फाफामऊ और श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के बीच से संचालित होगी
एक अन्य ट्रेन फाफामऊ और श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के बीच से संचालित होगी। यह ट्रेन कटरा से 18 और 23 फरवरी को 3:50 पर रवाना होगी और रुड़की वह मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 4:25 पर फाफामऊ पहुंचेगी। फाफामऊ से ट्रेन 19 और 24 फरवरी को रवाना होकर अगले दिन साल मिलकर 30 मिनट पर कटरा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: ट्रेन के शौचालय में फंदे पर लटका मिला अधेड़ का शव
अमृतसर से स्पेशल ट्रेन संख्या 046620
अमृतसर से स्पेशल ट्रेन संख्या 046620, 20 फरवरी को रात 8:10 पर रवाना होगी। मुरादाबाद होते हुए यह ट्रेन अगले दिन शाम को 7:00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। 22 फरवरी को यह ट्रेन फाफामऊ से सुबह 6:06 पर रवाना होकर 4:10 पर अमृतसर पहुंचेगी।
आखिरी ट्रेन फिरोजपुर से फाफामऊ के बीच संचालित होगी
आखिरी ट्रेन फिरोजपुर से फाफामऊ के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन फिरोजपुर कैंट से आठ और 22 फरवरी को दोपहर 1:35 पर रवाना होकर सहारनपुर, रुड़की और मुरादाबाद होते हुए अगले दिन 11:30 पर फाफामऊ पहुंचेगी। 9 फरवरी को यह ट्रेन फाफामऊ से 7:30 पर रवाना होकर अगले दिन 4:45 पर फिरोजपुर कैंट पहुंच जाएगी।