देहरादून

CM Dhami: IIT, NEET और CLAT की मुफ्त कोचिंग कराएगी राज्य सरकार 

CM Dhami: राज्य के सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, उत्तराखंड सरकार (CM Dhami) मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की मुफ्त कोचिंग देगी। देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के साथ इसके लिए एमओयू साइन होने की प्रक्रिया चल रही है। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉक्टर अंजू अग्रवाल के मुताबिक इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है। आने वाले नए शिक्षा सत्र से मुफ्त कोचिंग की सुविधा स्टूडेंट को मिलने लगेगी। 

योग्य छात्र-छात्रो को मिलेगा मौका (free coaching)

सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को वरीयता के आधार पर आवासीय राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग दी जाएगी। इन विद्यालयों को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। 11वीं और 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त कोचिंग का अवसर देने के लिए कोचिंग प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

 यह भी पढ़ें: Uttarakhand Smart Meter: जनता ने विद्युत विभाग पर लगाए बड़े आरोप

300 छात्र-छात्राओं को दी जाएगी आईआईटी की कोचिंग

आईआईटी (IIT), नीट (NEET) और क्लैट (CLAT) के लिए प्रवेश परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है। 11वीं में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए 2 साल की कोचिंग और 1 साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग प्रदान की जाएगी। जबकि 12वीं प्रवेशित छात्रों के लिए 1 साल की कोचिंग और 1 साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग की सुविधा दी जाएगी। ठीक इसी तरह 12वीं पास स्टूडेंट्स को 1 साल की कोचिंग और हैंड होल्डिंग दी जाएगी। 

 यह भी पढ़ें: Uttarakhand Char Dham Yatra: इस दिन से शुरू होगी चार धाम यात्रा

ऑफलाइन कोचिंग का समय

300 स्टूडेंट्स को आईआईटी की कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा 300 को नीट और क्लैट की भी कोचिंग दी जाएगी। ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग सप्ताह में प्रतिदिन 2 घंटे शाम को 5 से 7 बजे तक दी जाएगी। राज्य के सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के स्टूडेंट्स के साथ ही राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों के स्टूडेंट्स को भी मुफ्त में कोचिंग दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *