उत्तराखंड

CAG Report: वन संरक्षण की जगह अधिकारीयों ने अपने शोक किए पूरे

CAG Report:  उत्तराखंड में एक नई टेक्नोलॉजी सामने आई है। आमतौर पर बीज बोने से पेड़ उगता है, लेकिन ऐसा लगता है कि उत्तराखंड में आईफोन, लैपटॉप, फ्रिज और कूलर से पेड़ उगेंगे और हरियाली पूरे प्रदेश में फैल जाएगी। यह पढ़ कर आपको अटपटा लग रहा होगा लेकिन, यह सवाल उत्तराखंड को लेकर सीएजी की एक रिपोर्ट को लेकर उठे हैं। इस मामले की खबर लगभग हर न्यूज़ चैनल पर पढ़ने और देखने को मिली है। आगे इस मामले के बारे में सारी जानकारी पढ़ते हैं। 

कैग रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा  

कैग रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में फॉरेस्ट फंड के पैसों से आईफोन और लैपटॉप खरीदने की बात सामने आई है। यह घोटाला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान हुआ है। जिसमें विभाग के बजट से आईफोन और लैपटॉप खरीदे गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Politics: प्रेमचंद को मंत्रिमंडल से पदमुक्त करें- अंकित बिजलवान

घोटाले ने उठाए कई सवाल

रिपोर्ट ()में राज्य की हरेला योजना, टाइगर सफारी, मौजूद अधिकारियों और वीआईपी व्यक्तियों के दौरे पर खर्च का जिक्र हुआ है। राज्य सरकार के कोर्ट मसलों पर भी यह खर्च हुए हैं। इस फंड में आईफोन, लैपटॉप, फ्रिज, कूलर और स्टेशनरी का सामान खरीदा गया है। 

यह भी पढ़ें: Yo Yo Honey Singh के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाई तबाही

केंद्र को देर में पहुंचाई जानकारी

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने उत्तराखंड के वन प्रभागों में प्रतिपूरक वनीकरण निधि के प्रबंधन में कई खामियों का जिक्र किया है। इसमें अधिकारियों द्वारा अस्वीकार गतिविधियों पर खर्च करना और केंद्र को संचालन संबंधी वार्षिक योजना प्रस्तुत करने में देरी शामिल है।  प्रतिपूरक वनीकरण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण पर हाल ही में उत्तराखंड विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान कैग की नवीनतम लेखा परीक्षा रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें 13. 86 करोड रुपए ए शिकार गतिविधियों पर खर्च किए गए हैं। 

बिना मंजूरी के खर्च किए पैसे

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य प्राधिकरण ने राज्य प्रतिपूरक वनीकरण निधि के डायवर्सन या अस्वीकार किए गए खर्च को नियंत्रित नहीं किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पैसे राज्य की योजना, हरेला, बाघ सफारी कार्य, मौजूदा भावनाओं के जीर्णोद्धार, व्यक्तियों के दौरे पर खर्च, अदालती मामले, आईफोन, लैपटॉप, फ्रिज, कूलर और स्टेशनरी की खरीद जैसी गतिविधियों पर खर्च किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *