Govinda Divorce News: गोविंदा ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
Govinda Divorce News: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक (govinda and sunita divorce news) की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। ऐसा कहां जा रहा है कि दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं और अपनी 37 साल की शादी तोड़ने वाले हैं। इस खबर को सुनने के बाद गोविंदा के सभी फैंस हैरान है और सच जानना चाहते हैं। लेकिन, अब गोविंदा का खुद इन खबरों पर रिएक्शन सामने आया है।

गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब गोविंदा (govinda divorce news) से पूछा गया तो उन्होंने कहा फिलहाल बिजनेस की बातें चल रही है। मैं अपने फिल्म की शुरुआत करने के प्रक्रिया में हूं। इसके अलावा गोविंदा की मैनेजर ने कहा की कपल के बीच दिक्कतें चल रही है जब से परिवार के सदस्य ने कुछ स्टेट्समेंट्स बोले हैं। इससे ज्यादा कुछ और बात नहीं है। गोविंद अपनी फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं जिस वजह से उनके ऑफिस में आर्टिस्ट आते रहते हैं। हम रिजॉल्व करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Shahrukh की ये रोमांटिक मूवी होगी री-रिलीज, जल्द बुक करें टिकट
क्या गोविंदा की पत्नी सुनीता चाहती है तलाक?
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता तलाक चाहती है। लेकिन, गोविंदा अपनी शादी को दूसरा मौका देना चाहते हैं। लेकिन सुनीता (sunita ahuja viral podcast) का ऐसा करने का मन नहीं है। सुनीता ने कुछ दिनों पहले बताया था कि वह गोविंदा के साथ नहीं रहती है। वह बच्चों के साथ अलग फ्लैट में रहती हैं और गोविंदा अलग अपार्टमेंट में रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Yo Yo Honey Singh के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाई तबाही
सुनीता ने यह भी कहा था कि पहले वह शादी (govinda and wife divorce) को लेकर काफी परेशान होती थी लेकिन अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। सुनीता ने कहा था वह 10 लोगों को लेकर बात करते हैं। वही मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी साथ रहते हैं क्योंकि हम कम बात करते हैं। हमें बात करके एनर्जी वेस्ट करना पसंद नहीं है।